September 6, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

धनबाद : कंपनियां उत्पादन में और वृद्धि करें, बिजली घरों तक कोयला पहुंचाने की जिम्मेदारी रेल की है : महाप्रबंधक

धनबाद में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने बीसीसीएल, सीसीएल, एनसीएल, डीवीसी, हिन्डालको, एनटीपीसी, राइट्स के प्रतिनिधियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक

बिजली संकट में कोयला बाधक न बने, खदानों से बिजली घरों तक कोयला सुगमता से पहुंचे इस पर भारतीय रेल ने मंथन किया। भारतीय रेल के अधिकारी ने कोयला उत्पादक कंपनियों को उत्पादन में और वृद्धि करने के लिए उत्साहित किया है। कहा है कि परिवहन में आने वाली किसी भी प्रकार की बाधा तत्काल दूर की जाएगी।

खबर है कि झारखंड के धनबाद में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने सोमवार को बीसीसीएल, सीसीएल, एनसीएल, डीवीसी, हिन्डालको, एनटीपीसी, राइट्स सहित अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की है। इस बैठक में गति शक्ति पालिसी के तहत कोयला परिवहन को और अधिक बढ़ाने के लिए विभिन्न कंपनियों को आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के मसले पर विस्तृत चर्चा की गई।

इस दौरान कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को साझा किया। बैठक में रेल महाप्रबंधक ने कोयला उत्पादक कंपनियों को उत्पादन में और वृद्धि करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि परिवहन में आने वाली किसी भी प्रकार की बाधा तत्काल दूर की जाएगी।

महाप्रबंधक ने कंपनियों के प्रतिनिधियों को भरोसा जताते हुए कहा कि आप उत्पादन में और वृद्धि करें, बिजली घरों तक सुगमता से कोयला पहुंचाने की जिम्मेदारी रेल की है। महाप्रबंधक ने बैठक में धनबाद मंडल में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से संबंधित चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक धनबाद सहित अन्य उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!