December 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया में कायदा-कानून ताक पर रखकर बंदूक से दनादन गोली दागने का वीडियो वायरल

यूपी के जनपद देवरिया में कायदा-कानून ताक पर रखकर बंदूक से दनादन गोली दागने का मामला सामने आया है। खबर है कि इसकी वायरल वीडियो खूब सूर्खियां बटोर रही है। जी, हां हो भी क्यों न, जब मौका तिलक समारोह का हो, आलम खुशी का हो और उस डीजे पर बज रहे मनपसंद गीतों की झनकार और हाथ में लोडेड बंदूक हो तो इसका मजा और गई गुना बढ़ जाता है। वीडियों को देखकर सहज ही यह कहा जा सकता है।

वायरल वीडियो में गोली तो हवा में दागी जा रही है, लेकिन कहीं गलती से गोली दागते समय उसकी नाल ऊपर की बजाय नीचे झूक जाए तो किसी की जान भी जा सकती है और तिलक की खुशी और डीजे की मस्ती सीधे जमीन पर धड़ाम हो सकती थी पर शुक्र है ऊपर वाले की ऐसा कुछ नहीं हुआ।

बताया जाता है जनपद के बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरैठा से खुखुन्दू थाना क्षेत्र के करकटहीं गांव में तिलक समारोह चल रहा था। वहां डीजे का प्रबंध भी किया गया था। उस डीजे पर गानों की धून में झूम रही युवाओं की टोली के बीच एक युवक बंदुक से दनादन गोली दाग कर मस्ती करते नजर आ रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद कायदा-कानून की रखवाली करने वालों के रोंगटे खड़े हो गए…और फौरन एक्शन में आ गए। बताया जाता है कि जानलेवा इस मौज-मस्ती की भनक लगते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई और पुलिस पता लगाकर युवक के घर पहुंच गई, लेकिन पुलिस के आने की सुगबुगाहट पाकर युवक घर से फरार हो गया। स्थानीय एसओ नवीन चौधरी के मुताबिक पुलिस युवक के घर पहुंची, लेकिन वह फरार मिला। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

देखें..तिलक की मस्ती में दनादन गोली दागने की वीडियो…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!