July 3, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

माध्यमिक शिक्षा विभाग : 100 दिन का एजेंडा लागू करने में देरी पर 45 प्रधानाचार्यो को नोटिस, कार्रवाई से हड़कंप

योगी सरकार-2.0 के कार्यकाल में लागू 100 दिन का एजेंडा लागू करने में देरी करने वाले माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को जिला विद्यालय निरीक्षक ने नोटिस जारी कर, जवाबी कार्रवाई की है। इसमें उन विद्यालयों के 45 प्रधानाचार्यों के नाम शामिल हैं। इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। मामला माध्यमिक शिक्षा विभाग से जुड़ा है। खबर है कि यह कार्रवाई उन्हीं प्रधानाचार्यों पर की गई है, जिन्होंने तय समय पर काम पूरा नहीं किया। दो दिन में कार्य पूर्ण नहीं करने पर वेतन बाधित करने की भी चेतावनी दी गई है।

योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 100 दिन का एजेंडा तय किया है। इसके तहत सभी राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन जिले के सभी 545 माध्यमिक विद्यालयों को अपनी वेबसाइट तैयार करनी है। साथ ही सभी शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की ईमेल आईडी, विद्यालयों की उपलब्धियों का सारांश, विद्यालयों की मैपिंग (भौतिक संसाधन) माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल पर अपलोड करना था। इस कार्य को पूर्ण करने के लिए 6 जून अंतिम तारीख तय थी।

संयुक्त शिक्षा निदेशक वाईएन सिंह ने 30 मई को राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश भी दिए थे। असुविधा होने पर सहयोग देने की बात भी कही थी। विभागीय सहयोग के बावजूद 18 विद्यालयों ने तय समय पर कार्य पूर्ण नहीं हुआ। इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने इन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी किया है।

जानें किन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को जारी किया गया है नोटिस…

  • जवाहर लाल रघुनंदन इंटर कॉलेज यमुना मठ कसिली
  • जनता उमा विद्यालय महुआरी पथरदेवा
  • एसएसबीएल इंटर कॉलेज देवरिया
  • बखरा इंटर कॉलेज बखरा
  • जनता इंटर कॉलेज रामपुर अवस्थी
  • बंधूनाथ इंटर कॉलेज मायापुर इमिलिया
  • श्रीबब्बन सिंह इंटर कॉलेज रतसिया कोठी
  • श्रीमुसाफिर सिंह इंटर कॉलेज सोहनाग
  • सुबाष इंटर कॉलेज भरौली
  • रघुराज सिंह इंटर कॉलेज बहियारी बघेल
  • भरोसा घर मिशन क्रिश्चियन इंटर कॉलेज भागलपुर
  • बीआरडी कृषक इंटर कॉलेज भाटपार रानी
  • श्रीगांधी आदर्श इंटर कॉलेज रेवली
  • पुरन्दर शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज डुमवलिया
  • ज्ञानोदय कृषक इंटर कालेज एकडंगा
  • मोहम्मद हुसैन इंटर कॉलेज नवलपुर
  • चन्द्रिका इंटर कॉलेज नेमा
  • एसजे राव एसकेपी राव हायर सेकेंड्री स्कूल संवरेजी खर्ग
  • मुराद लारी एजुकेशनल इंटर कॉलेज धनपुरवा रजडीहा सलेमपुर
  • सुमित्रा देवी इंटर कॉलेज पैकौली
  • इंदिरा गांधी बालिका इंटर कॉलेज सलेमपुर
  • मां मान्ती उमावि मुसैला
  • आरकेवाई इंटर कॉलेज भीखमपुर
  • मुहम्मद मीर अली एमएसएन इंटर कॉलेज कोठिलवा
  • जोनिया इंटर कॉलेज पुरवां मेहड़ा
  • सर आरवी मेमोरियल इंटर कॉलेज गड़ेर
  • रामधारी द्विवेदी इंटर कॉलेज सलेमपुर
  • रामवती धर्मनाथ कन्या इंटर कॉलेज लार
  • वीवीएसवाईजे इंटर कॉलेज परसिया वंशी भाटपाररानी
  • एमएसडी इंटर कॉलेज सहजौर विशुनपुरा
  • जनता इंटर कॉलेज तरकुलवा
  • विश्वनाथ इंटर कॉलेज मनिहारी
  • बीआरडी इंटर कॉलेज मड़पही
  • सम्पत इंटर कॉलेज खोराराम बढ़या बुजुर्ग
  • प्रेस्टीज इंटर कॉलेज देवरिया
  • एमएएच इंटर कॉलेज लक्ष्मीपुर तरकुलवा
  • शिवाजी बालिका इंटर कॉलेज बांकी चौराहा
  • पीएलडी इंटर कॉलेज बनकटा शिव भटनी
  • एएच इंटर कॉलेज, देउरवां भाटपार रानी
  • तुलसी इंटर कॉलेज नोनार पांडेय भटनी
  • बीआरडी इंटर कॉलेज कड़वा करमटार
  • पीएमएचएस इंटर कॉलेज कालावन गौरीबाजार
  • चंद्रदेव सिंह हाई स्कूल जिंगनी बाजार
  • बाबू छेदी सिंह बबुआ जी इंटर कॉलेज बरडीहा परशुराम लार
  • श्रीबापू इंटर कॉलेज सोहनपुर

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!