नीरज बाजपेई बने गोरखपुर अंडर-19 क्रिकेट टीम के मैनेजर, खिलाड़ियों को सिखा रहे हैं क्रिकेट का दांव
गोरखपुर में 15 से 16 जून तक आयोजित है मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता, प्रतिभाग करेंगी प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर और गाजीपुर की प्रमुख टीमें, अंडर-19 स्टेट कैंप के लिए चयनित किए जाएंगे बेस्ट फरफॉरमेंस वाले खिलाड़ी
देवरिया से गणेश धर द्विवेदी
कहते हैं कि मंजिल को साध कर जब साधक आगे बढ़ता है तो वह उसे हासिल भी कर लेता है। फिल्ड चाहे जिस विधा की हो साधना तो करनी ही पड़ती है, बगैर साधना कुछ भी नहीं मिलता…आज हम बात खेल और खिलाड़ी की कर रहे हैं। बात उस सख्सियत की कर रहे हैं, जिन्होंने कड़ी मेहनत के बल पर खेल के मैदान में सिर्फ नाम ही नहीं कमाया, बल्कि खेल के क्षेत्र में उपलब्धियां भी हासिल की है।
जी हां, हम बात देवरिया शहर के रामचंद्र शुक्ल कॉलोनी निवासी क्रिकेट खिलाड़ी नीरज कुमार बाजपेई की कर रहे हैं, जिन्होंने 35 वर्ष की आयु में गोरखपुर अंडर-19 क्रिकेट टीम का मैनेजर बनने का फासला तय किया है। इनके इस कामयाबी से साथी खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है। कहा जाता है कि नीरज बचपन से ही असीम प्रतिभा के धनी रहे हैं और खेल में रुचि रही।
नीरज अपने क्रिकेट कैरियर में वर्ष 1999 में यूपी अंडर-14 टीम में शामिल रहे, हालांकि इन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। वर्ष 2000 में अंडर-16 यूपी कैंप के लिए भी चयनित हुए। इसके बाद इस्टार फाउंडेशन एकेडमी में शानदार गेंदबाजी में काफी नाम कमाया। इनके गेंदबाजी की रफ्तार 115 से 120 थी।
सिनियर खिलाड़ी के रूप स्थापित नीरज वर्तमान समय में शहर के भुजौली कॉलोनी में प्रशिक्षण शिविर के नाम पर खिलाड़ियों की पाठशाला चला रहे हैं। जहां पर वह खिलाड़ियों को क्रिकेट का दांव-पेच सिखा रहे हैं।
इनकी पाठशाला से तमाम खिलाड़ी नेशनल और स्टेट लेवल पर खेल की प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें अंडर-19 इंडिया कैम्प, एनसिए कैम्प, इंडियन रेलवे में अंडर-25 खेल रहे हैं। आयान चौधरी, जय सिंह आसाम से अंडर-19, अनुराग यादव छत्तीसगढ़ से अंडर-19 व अंडर-23 खेल रहे हैं, वहीं प्रियंका चौहान महिला अंडर-19 व सिनियर में खेल रही है।
गोरखपुर अंडर-19 क्रिकेट टीम के मैनेजर नीरज कुमार नीरज बाजपेई ने एक खास बातचीत में बताया कि गोरखपुर में 15 से 16 जून तक मंलीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इसमें चार जोन की टीमें प्रतिभाग करेंगी। इनमें प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर और गाजीपुर की प्रमुख टीमें शामिल हैं। सभी टीमों का मैच गोरखपुर रेलवे ग्राउंड तथा सेन्ट्रड्यूज डिग्री कॉलेज के ग्राउंड पर खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का खास मकसद यह है कि मैच में बेस्ट फरफॉरमेंस के अधार पर अंडर-19 स्टेट कैंप के लिए खिलाड़ी चयनित किए जाएंगे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…