October 2, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

अवैध तरीके से धन निकासी करने और घटिया निर्माण कराने वाले पंचायत सचिवों से होगी 1,99,760 रुपए की वसूली

डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने ग्राम पंचायत नादघाट में पूर्व एवं वर्तमान पंचायत सचिव के खिलाफ अवैध रूप से निकाली गई सरकारी धनराशि एवं दुरुपयोग की गई 1,99,760 रुपए की धनराशि की तत्काल वसूली करने और दोषी कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। खबर यूपी के जनपद देवरिया है। खबर है कि उक्त मामले की जांच में दोषी पाए जाने वालों में तत्कालीन ग्राम सचिव अजीत कुमार यादव और वर्तमान ग्राम सचिव त्रिलोकी नाथ शाह का नाम शामिल है।

डीएम की इस कार्रवाई का उल्लेख करते हुए सीडीओ रवींद्र कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत-नादघाट, विकास खण्ड-सलेमपुर के वर्तमान ग्राम सचिव त्रिलोकी नाथ शाह द्वारा ग्राम पंचायत-नादघाट में तत्कालीन ग्राम सचिव अजीत कुमार यादव द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 से 2020-21 का चार्ज अभी तक न देने तथा सामुदायिक शौचालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, नादघाट में शौचालय व मूत्रालय निर्माण के अधूरे कार्य पर आहरित धनराशि का गबन के शिकायतों की जांच जिला विकास अधिकरी देवरिया एवं सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी (तक.) देवरिया से करायी गइ थी। जांच अधिकारी की रिपोर्ट में अवगत कराया कि अप्रैल, 2021 से दिसम्बर, 2021 तक के किसी भी अभिलेख का चार्ज प्राप्त नहीं हुआ है, जिसके लिए अजीत कुमार यादव दोषी हैं।

सीडीओ ने बताया कि इसी तरह अजीत कुमार यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत-नादघाट में सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु दिनांक 09.10.2020 को मु. 13440.00 रुपए, दिनांक 22.12. 2020 को मु. 53760.00 रुपए एवं दिनांक 22.12.2020 को मु. 50000.00 यानि कुल मु. 1,17200.00 रु का आहरण किया गया है। आहरित धनराशि के सापेक्ष निर्माण कार्य नहीं कराया गया है। अजीत कुमार यादव द्वारा सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु आहरित कुल धनराशि मु. 1,17200.00 रुपए का आहरण किया गया है, आहरित धनराशि के सापेक्ष निर्माण कार्य नहीं कराया गया है, जिसमें से दो किश्तों में मु. 75000.00 रुपए ग्राम पंचायत, नादघाट के ग्राम निधि खाते में पुनः जमा कर दिया गया है, शेष मु. 42200.00 रुपए अजीत यादव के पास अवशेष है। इस प्रकार अजीत कुमार यादव द्वारा सरकारी धन को स्वयं अपने पास रखे जाना वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है। अजीत कुमार यादव द्वारा सरकारी धन का कुत्सित व्यपहरण किया गया है जिसके लिए यह पूर्ण रूप से दोषी हैं।

उन्होंने बताया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय, नादघाट में शौचालय एवं मूत्रालय के जांचच में पाया गया कि तत्कालीन ग्राम सचिव अजीत कुमार यादव 14वें वित्त आयोग की धनराशि से दिनांक 24.06.2020 को क्रमशः मु. 49560.00 रुपए एवं 8000.00, दिनांक 25.09.2020 को मु. 50000.00 रुपए, दिनांक 06.11.2020 को मु. 50000.00 इस प्रकार कुल मु. 157560.00 रुपए धनराशि का आहरण किया गया है। जांच के समय आहरित धनराशि के सापेक्ष छत पूर्ण है, बाहरी दिवार पर प्लास्टर पूर्ण एवं अन्दर की दिवार में आधा-अधूरा प्लास्टर कराया गया है, बाहर से दिवार में दरार है, दरवाजा नहीं लगा है, शौचालय में शीट नहीं लगायी गयी है, फर्श नहीं बना है, टंकी एवं टोटी नहीं लगी है, मात्र शौचालय का ढांचा खड़ा किया गया है, माप पुस्तिका अभी नहीं बनी है, जिसके लिए अजीत कुमार यादव पूर्व माध्यमिक विद्यालय, नादघाट में शौचालय, मूत्रालय निर्माण में कुल आहरित धनराशि मु. 157560.00 रुपए का दुर्विनियोग के दोषी हैं।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत-नादघाट के वर्तमान ग्राम सचिव त्रिलोकी नाथ शाह द्वारा सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी दिवाल छत स्तर तक निर्मित है। शौचालय निर्माण में घटिया स्तर के ईंट का प्रयोग किया गया है। शाह से उक्त निर्माण का प्राक्कलन मांगे जाने पर उपलब्ध नहीं कराया गया। इस प्रकार वर्तमान ग्राम सचिव त्रिलोकी नाथ शाह भी निर्माण कार्य में दोयम दर्जे के ईंट का प्रयोग करने के दोषी हैं। अतः शासकीय धनराशि का व्यपहरण एवं निर्माण कार्य मानक के विपरीत कराये जाने के कारण तत्कालीन ग्राम सचिव अजीत कुमार यादव एवं वर्तमान ग्राम सचिव त्रिलोकी नाथ शाह दोषी पाये गये हैं।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!