December 3, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

गोरखपुर में योगी ने कहा-जलभराव से नागरिकों को परेशानी हुई तो तय होगी अफसरों की जवाबदेही

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महानगर में किसी भी दशा में जलभराव न होने पाए, समय रहते इसके लिए दिशानिर्देश जारी किए गए थे। अब, यदि बरसात शुरू होने पर कहीं भी जलभराव के चलते नागरिकों को परेशानी हुई तो अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

सीएम योगी सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों से नागरिकों को बचाना शासन-प्रशासन का दायित्व है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि बरसात में किसी भी नागरिक को जलभराव आदि की समस्याओं से परेशान न होना पड़े। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने उन्हें बताया कि जलभराव से मुक्ति के लिए सभी जरूरी उपाय कर लिए गए हैं। सभी नालों की तल्लीझार का कार्य सफाई निरंतर जारी है। इसके साथ ही पंपिंग स्टेशनों को सुव्यवस्थित करने के साथ आवश्यकतानुसार उनकी क्षमता भी बढ़ाई जा रही है।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!