‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम 11 से 17 अगस्त तक, अंधेरे में डूबा रहने वाला ओवरब्रिज तिरंगे की रोशनी से गुलजार हो उठा
आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डीएम ने गठित की समिति
‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम की एक झलक शुक्रवार को शहर में देखने को मिली। खबर यूपी के जनपद देवरिया है। देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर बना ओवरब्रिज रात में अंधेरे में डूबा रहता था, लेकिन कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की रूपरेखा बनते ही ओवरब्रिज तिरंगे की रोशनी से गुलजार हो उठा। ओवरब्रिज पर लगाई गईं स्ट्रीट लाइटें शुक्रवार की रात तिरंगे में लिपटी नजर आईं।
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्वतन्त्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम देशभर में मनाया जा रहा है। इसी के अन्तर्गत शासन के दिशा निर्देशों के मुताबिक जनपद में ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम का आगाज 11 अगस्त से किया जाएगा, जो 17 अगस्त तक जारी रहेगा।
डीएम ने बतया कि इसका उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जाग्रत कराना है। स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करने का है। इस कार्यक्रम के जरिए जनपद के हर नागरीक को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद में एक समिति गठित कर दी गई है। समिति में एसपी, सीडीओ सहित सभी विभागों के जिम्मेदारों की जवादेही फिक्स की गई है। हर दिन कार्यक्रम की समीक्षा की जाएगी।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…