बिहार के समस्तीपुर से बड़ी खबर, अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर की हत्या, रोसडा समस्तीपुर मुख्य मार्ग जाम

बिहार के समस्तीपुर से बड़ी खबर है। यहां शुक्रवार की अहले सुबह अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी। खबर के मुताबिक मामला जनपद के अंगारघाट थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। मरने वाले की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के 50 वर्षीय राम भरोसी पासवान के रूप में की गई है। अपराधियों की संख्या 2 बताई जा रही है, जो एक ही बाइक पर सवार होकर आए थे।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि राम भरोसी किसी काम से राजेश्वर चौक से अंगारघाट की ओर जा रहे थे। उसी दौरान बीच रास्ते पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए समस्तीपुर भेजा, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ रोसडा समस्तीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़ें…
- अखिलेश के ओवर कांफिडेंस से पंक्चर हुई साइकिल, सपा के अजेय दुर्ग में खिला कमल, मुस्लिम और पिछड़ों को साधने के लिए करनी होगी मशक्कत
- देवरिया में दो पंचायत सचिव निलंबित, सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन निर्माण में गड़बड़ी मिलने पर हुई कार्रवाई
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…