बिहार से बड़ी खबर, समस्तीपुर में गड्ढे के पानी में डूबने से नतीनी और नानी की हुई मौत, इलाके में मातमी सन्नाटा

बिहार के समस्तीपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां एक चिमनी के पास स्थित गड्ढे में जमा पानी में डूबने से नतनी और नानी की मौत हो गई है। खबर जनपद के उजियापुर ब्लॉक के अंगार पुलिस स्टेशन के अंतर्गत डढ़िया असाधार के पंचायत वार्ड संख्या-4 की बताई जा रही है।
नतनी की उर्म करीब 13 वर्ष है, जिसका नाम नसीमा खातून बताया जा रहा है और नानी की उम्र 55 वर्ष बताई गई है, जिनका नाम इमाम खातून बताया गया है। इस घटना के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा छा गया है। इनका घर समस्तीपुर थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर पंचायत बताया जा रहा है।
घटना के बावत उजियारपुर अंचलाधिकारी अजीत कुमार झा ने बताया कि यह घटना मंगलवार सुबह की है। अंगार घाट पुलिस को इसकी जानकारी दी गई है। मौके पर पुलिस पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
घटनास्थल पर मौजूद माले प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए बताया है कि यहां चिमनी स्थित गड्ढे में जमा पानी में कपड़ा धोने के लिए नानी और नतनी गईं थीं। नतनी नसीमा खातून का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई।
उन्होंने बताया कि नतीनी के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसे बचाने के लिए नानी भी दौड़ी उतने में उसका भी पैर फिसल गया और वह भी गहरे पानी चली गई। गड्ढे में पानी अधिक रहने से दोनों की डूबने से मौत हो गई।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…