July 3, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया की घनी आबादी वाले मुहल्ले के गायत्रीपुरम इलाके में बिजली संकट, फाल्ट तक ठीक नहीं कर पा रहा विभाग

यूपी के देवरिया जनपद से खबर है कि यहां शहर की घनी आबादी वाले मुहल्ले रामगुलाम टोले का गायत्रीपुरम इलाका रविवार से बिजली संकट से जूझ रहा है। यहां बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरागई है। इस भीषण गर्मी में यहां की जनता को बिजली विभाग से कोई राहत नहीं मिल रही है।

समस्या की वजह बिजली के खंभों पर जर्जर तार का मकड़ जाल और जर्जर ट्रांसफॉर्मर सामने आ रही है। बिजली विभाग फाल्ट तक ठीक से दुरुस्त नहीं कर पा रहा है। बिजली विभाग के जिम्मेदार भी कह रहे हैं कि ट्रांसफॉर्मर जर्जर होने से बार-बार फाल्ट की दिक्कत आ रही है। यानी विभाग को पता है कि फॉल्ट कहां पर है, बावजूद जनता बिजली संकट से जूझ रही है।

 मुहल्ले के मुन्ना प्रसाद, अनिल कुमार, संतोष कुमार ने कहा कि बिजली विभाग सिर्फ बिल लेना जानती है, जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। रविवार की सुबह से ही जर्जर ट्रांसफॉर्मर और बिजली केबल में फाल्ट आ गया। मंगलवार की देर शाम तक बिजली नहीं मिली। सभी लोग बेहाल रहे। जनरेटर मंगाकर अपना इनवर्टर चार्ज किया गया तब जाकर गर्मी से कुछ राहत मिली। लोगों ने बताया कि मंगलवार की रात में कुछ घरों में बिजली आई तो कुछ में नहीं। हालात अभी भी खराब हैं। बिजली विभाग को सूचना देने पर अधिकारी कहते हैं कि केबल की डिमांड की गई है, लेकिन मिला नहीं इसलिए केबल नहीं लगाया जा सका।

  

ट्रांसफॉर्मर और केबल जर्जर होने के कारण बार-बार फाल्ट की दिक्कत आ रही है। विभाग से तार और ट्रांसफॉर्मर की डिमांड की गई है। तत्काल राहत के लिए मोबाइल ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था की जा रही है।-संदीप कुमार, जेई, बिलली विभाग देवरिया

यह भी पढ़ें…अपडेट…यूपी के देवरिया में बड़ी वारादत, शहर के बीचोबीच दिनदहाड़े लूट, क्लू जुटाने में जुटी पुलिस, खंगाल रही सीसीटीवी फूटेज

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!