यूपी विस चुनाव में मिली जीत के बाद पहली बार काशी आ रहे पीएम काशीवासियों को देंगे 1812 करोड़ की सौगात

पीएम गंगा नदी में 500 सीएनजी नावों का जहां शुभारंभ करेंगे, वहीं लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर में गुलजार नाइट बाजार का लोकापर्ण करेंगे
यूपी विस चुनाव-2022 में मिली जीत के बाद पहली बार काशी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशीवासियों को सौगात देने वाले हैं। पीएम का 7 जुलाई का वाराणसी दौरा कुछ माना और देखा जा रहा है। गुरुवार को पीएम करीब 4 घंटे के कार्यक्रम में काशीवासियों को 1812 करोड़ रुपए की 45 योजनाओं की सौगात मिलेगी। इसमें 1220 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और 591 करोड़ रुपए की 32 योजनाओं लोकापर्ण शामिल है।
पीएम गंगा नदी में 500 सीएनजी नावों का जहां शुभारंभ करेंगे, वहीं लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर में गुलजार नाइट बाजार का लोकापर्ण करेंगे। इस नाइट बाजार में काशी की झलक दिखेगी। इससे पर्यटकों को तो फायदा होगा ही यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इसके अलावा पीएम अन्य और कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। बताया जाता है कि पीएम के आगमन को देखते हुए कमिश्नरेट में धारा 144 लागू कर दी है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। कार्यक्रम स्थलों को एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया है। पीएम अपने तय कार्यक्रम के तहत दिन के करीब 2 बजे काशी पहुंचेंगे और शाम 6:15 बजे रवाना हो जाएंगे।
खबर के मुताबिक वाराणसी के सांसद होने के नाते पीएम अपने संसदीय क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों की सेहत का ख्याल रखने के लिए गंगा को प्रदुषण मुक्त कर रहे है। गंगा में बोटिंग करने वाले पर्यटकों को तेज आवाज और जहरीले धुंए का सामना नहीं करना पड़ेगा और घाट भी प्रदुषण मुक्त होंगे। नमो घाट पर ही दुनिया का पहला फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन बनाया गया है, जो बाढ़ में भी तैरता हुआ काम करेगा। पीएम मोदी की पहल और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर डीजल और पेट्रोल से चलने वाली 500 बोट को सीएनजी में परिवर्तित कर दिया गया है, जिसकी लगात करीब 29.7 करोड़ आई है।
सीएनजी से चलनी वाली बोट इको फ्रेंडली और करीब 50 प्रतिशत किफायती है। डीजल या पेट्रोल इंजन वाली छोटी बड़ी नाव पर करीब 2 से ढाई लाख की लागत आता है। गेल इंडिया कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी प्रोजेक्ट के तहत इस काम को कराया गया है। नमो (खिड़किया) घाट पर पानी में तैरता हुआ दुनियस का पहला जेटी पर सीएनजी फिलिंग स्टेशन बनाया गया है। इसकी ख़ासियत ये है कि बाढ़ और तेज बहाव में भी ये बहेगा नहीं, बल्कि पानी के साथ अपने को एडजस्ट कर लेता है।-सुमन कुमार राय, प्रोजेक्ट मैनेजर, स्मार्ट सिटी, वाराणसी
यह भी पढ़ें…
- मिर्जापुर में 700 करोड़ की लागत से शास्त्री ब्रिज के समानांतर फोर लेन ब्रिज एवं बाईपास का होगा निर्माण
- घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में फिर 50 रुपए की बढ़ोत्तरी, बिहार में भाजपा की सहयोगी पार्टी जदयू ने जताई नाराजगी
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…