October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

योगी सरकार का बड़ा कदम…1 ट्रिलियन डॉलर की होगी यूपी की अर्थव्यवस्था, डेलॉयट इंडिया तैयार करेगी रूपरेखा

यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित करने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने कदम बढ़ा दिया है। सरकारने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर के स्तर पर ले जाने के लिए डेलॉयट इंडिया संस्था को 120 करोड़ रुपए पर कंसलटेंट के रूप में चयन किया है।

ये संस्था प्रदेश में संभावनाओं के आधार पर योजनाओं को तैयार करने और उसे लागू करने के लिए उठाए जाने वाले कदम की रूपरेखा तैयार करेगी। सीएम योगी ने यूपी चुनाव के बाद से लगातार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर का बनाने की बात करते रहे हैं। यही नहीं अब कंसल्टेंट के तौर पर डेलॉयट इंडिया संस्था का चयन कर जमीनी स्तर पर काम तेज किया गया है।

जाहिर है वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के सपने को साकार करने के लिए योगी सरकार का यह पहला बड़ा कदम है। भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर बनाएं जाने के लिए प्रधानमंत्री के संकल्प के क्रम में उत्तर प्रदेश की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

यूपी की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर के स्तर पर लाए जाने के लक्ष्य की पूर्ति के लिए राज्य सरकार सेक्टर वार कार्ययोजना तैयार कर रही है। इतना ही नहीं सीएम योगी ने निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए टाइमलाइन बनाकर तय समय में कार्य करने के निर्देश भी दिए हुए हैं। साल 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश राज्य पूंजी निवेश के लिए एक आकर्षक क्षेत्र के रूप में उभरा है।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!