गुजरात में जहरीली शराब से मारे गए लोगों के मामले को लेकर संजय सिंह कर रहे थे विरोध, राज्यसभा से इस सप्ताह के लिए निलंबित

आप सांसद संजय सिंह राज्यसभा से इस सप्ताह के लिए निलंबित, अब तक निलंबित 20 सांसद देंगे धरना, गुजरात में जहरीली शराब से मारे गए लोगों के मामले को लेकर संजय सिंह कर रहे थे विरोध, चेयर की ओर फेंका कागज
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सदन में नारे लगाने, कागज फाड़कर चेयर की ओर फेंकने के आरोप में एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है। गुजरात में नकली शराब पीने से मारे गए लोगों के मामले को लेकर संजय सिंह सदन में विरोध जता रहे थे। इससे पहले मंगलवार को राज्यसभा में अलग-अलग दलों के 19 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। इस सप्ताह मानसून सत्र में हंगामा करने वाले राज्यसभा के 20 और लोकसभा के 4 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है।
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने घोषणा की कि भोजनावकाश के बाद कार्यवाही के दौरान आम आदमी पार्टी के सदस्य संजय सिंह ने अशोभनीय आचरण किया था। उन्होंने आसन के निर्देशों का भी उल्लंघन किया और कागज फाड़कर उनके टुकड़े आसन की ओर फेंका। संजय सिंह का आचरण सदन की गरिमा के विरूद्ध था।
50 घंटे तक देंगे धरना:
निलंबित सांसदों ने 50 घंटे तक बारी-बारी से धरना देकर निलंबन का विरोध करने का फैसला किया है। ये सभी सांसद संसद स्थित गांधी प्रतिमा के सामने धरना देंगे।
गुजरात में नकली शराब बिकती है, ये सच सुनकर भाजपा चिढ़ती है. भाजपा कमीशन खाती है और सवाल पूछने पर सांसदों को निलंबित करती है.देश में तानाशाही है या जनतंत्र है? 55 लोगों की हत्या का जिम्मेदार कौन है?भाजपा जिम्मेदारी क्यों नहीं लेती?गुजरात CM इस्तीफा क्यों नहीं देते? pic.twitter.com/cuk81MPgWw
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 27, 2022
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…