July 3, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया डीएम ने रुद्रपुर एसडीएम, तहसीलदार, रजिस्ट्रार को जारी किया ‘कारण बताओ नोटिस’, एक सप्ताह में देना है जवाब

अदालत के आदेश को नजरअंदाज करना कुछ अफसरों का भारी पड़ा है। खबर है कि यूपी के जनपद देवरिया डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का समय पर अनुपालन नहीं करने पर एक्शन लेते हुए ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया है। इन अफसरों में रुद्रपुर एसडीएम संजीव कुमार उपाध्याय, तहसीलदार अभयराज और रजिस्ट्रार/कानूनगो संतोष वर्मा का नाम शामिल है। मामला सेवानिवृत्त लेखपाल भूलन कुशवाहा के प्रकरण से जुड़ा है।

खबर के मुताबिक बताया जाता है कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने योजित रिट याचिका संख्या 5908/2021 भूलन कुशवाहा बनाम उत्तर प्रदेश व दो अन्य में दिनांक 02/07/2021 के आदेश में सेवानिवृत्त लेखपाल भूलन कुशवाहा के पेंशन देयकों के संबन्ध में आदेश पारित किया था। इसके बाद मुख्य राजस्व अधिकारी देवरिया ने माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराने के लिए एसडीएम रुद्रपुर को निर्देशित किया था। बावजूद 7 माह बाद भी एसडीएम रुद्रपुर ने प्रकरण को लंबित रखा।

डीएम ने बताया कि पेंशन देयकों पर निर्णय एसडीएम स्तर से लिया जाना था, परंतु एसडीएम द्वारा निर्णय न लिए जाने पर याची भूलन कुशवाहा द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में कंटेम्प्ट वाद दाखिल किया। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद 7 माह तक प्रकरण को लंबित रखना सीधे तौर पर लापरवाही है। इस संबंध में एसडीएम, तहसीलदार व रजिस्ट्रार/कानूनगो को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।

डीएम ने बताया कि इसके लिए जिम्मेदारों को एक सप्ताह का समय दिया गया है। समय पर और संतोषजनक जवाब नहीं होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अफसरों को सचेत करते हुए कहा कि न्यायालय के पारित आदेशों का ससमय अनुपालन किया जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!