कार्यों का भुगतान नहीं होने पर गुस्साए ठेकेदारों ने पीडब्ल्यूडी ऑफिस पर प्रदर्शन कर जताया विरोध

कार्यों का भुगतान न होने से गुस्साए ठेकेदारों ने प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के परिसर में नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया। खबर यूपी के जनपद देवरिया से है। इस दौरान ठेकेदारों ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि जब तक भुगतान नहीं, तब तक काम नहीं।
प्रदर्शन कर रहे ठेकेदारों ने इस संबंध में अधिशासी अभियन्ता सहित विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्रक भी सौंपा
खबर के मुताबिक सोमवार को ठेकेदार कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में गुस्साए ठेकेदार प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के परिसर में एकत्रित हुए। यहां अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी ठेकेदारों की मांग थी कि 31 मार्च 2022 तक कराए गए कार्यों का भुगतान नहीं किया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री के 100 दिन की परियोजना के कार्य का भी भुगतान नहीं हुआ। वाबजूद अपूर्ण कार्य को पूर्ण करने का दबाव डाला जा रहा है। भुगतान नहीं होने से ठेकेदारों की हालत खराब होती जा रही है।
इस दौरान प्रदर्शनकारी ठेकेदारों ने चेतावनी दी कि जब तक भुगतान नहीं, तब तक काम नहीं। कहा कि जल्द से जल्द भुगतान नहीं किया गया तो उनका यह धरना प्रर्दशन जारी रहेगा। विरोध दर्ज करने वाले ठेकेदारों में दिनेश शाही, दीपक सिंह, मनोज कुमार सिंह, राजेश सिंह श्रीनेत्र, राजेश सिंह, बलवंत यादव, राहुल राव, विकास कुमार, अजय तिवारी, जटाशंकर मणि, ददन पांडेय सहित अन्य ठेकेदार मौजूद रहे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…