29 अगस्त को स्व०मेजर ध्यानचन्द्र हॉकी के जादूगर खिलाड़ी के (जन्म दिवस) पर अण्डर 14 वर्ष के बालको की जनपद स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का होगा आयोजन

क्रीड़ाधिकारी राज नारायण प्रसाद ने बताया है कि खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार स्व० मेजर ध्यान चन्द्र विश्व विख्यात हॉकी खिलाड़ी के (जन्म दिवस) खेल दिवस 29 अगस्त 2022 को प्रातः 10:00 बजे से स्पोट्र्स स्टेडियम देवरिया के खेल मैदान पर अण्डर 14 वर्षीय बालको की जनपद स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। (प्रतियोगिता मे विजेता / उपविजेता टीम को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेगे। इसके अतिरिक्त कोई अन्य सुविधा देय नहीं होगी।
जनपद देवरिया के समस्त स्कूल / कालेज के प्रधानाचार्य को अवगत कराया है कि वे अपने विद्यालय की हॉकी बालकों की टीम क्रीडा अध्यापक के साथ मय फोटो युक्त प्रमाण पत्र प्रमाणित सहित सूची 27 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे तक कार्यालय में भेजवाना सुनिश्चित करें।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…