November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

असंभव कार्यों को संभव करने का नाम नरेंद्र मोदी : डॉ. रमापति

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत देवरिया में नमो प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

देवरिया (यूपी)। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर जीवन से सम्बंधित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ नगर पालिका हाल में हुआ। प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद सदर सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि देश के सर्वप्रिय नेता व हम सभी के प्रेरणास्त्रोत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं और ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी भारत प्रथम की सोच व गरीब कल्याण के संकल्प से असंभव कार्यों को संभव करके दिखाया है। गरीब कल्याण, सुशासन, विकास, राष्ट्रसुरक्षा व ऐतिहासिक सुधारों के समांतर समन्वय से प्रधानमंत्री मोदी ने मां भारती को पुन: सर्वोच्च स्थान पर आसीन करने के अपने संकल्प को धरातल पर चरितार्थ किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह ने कहा कि एक सुरक्षित, सशक्त व आत्मनिर्भर नए भारत के निर्माता नरेंद्र मोदी का जीवन सेवा और समर्पण का प्रतीक है।

प्रदर्शनी कार्यक्रम की संयोजक नपाध्यक्ष अलका सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सारे पहलुओ को तीन दिवसीय प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को बताया जायेगा। भारतीय संस्कृति के संवाहक प्रधानमंत्री मोदी ने देश को अपनी मूल जड़ों से जोड़कर हर क्षेत्र में आगे ले जाने का काम किया है। इस दौरान प्रमोद शाही, निर्मला गौतम, राधेश्याम शुक्ला, अम्बिकेश पाण्डेय, संजय पांडेय, प्रवीण निखर, नित्यानंद पाण्डेय, वीरेंद्र सिंह, अभिषेक शाही, आशीष गुप्ता, मन्ना सिंह, प्रमोद पाण्डेय, रत्नाकर सिंह, विनय सिंह मौजूद रहे।

व्यापार प्रकोष्ठ ने अस्पताल में किया फल वितरण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने जिलाअस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण किया। इस दौरान अरुण सिंह, शिवकुमार राजभर, रामाज्ञा चौहान, अम्बिकेश पाण्डेय, सुबोध जायसवाल, अमित सिंह, शुभम मणि, पवन मिश्र, रोहित राय, संतोष चौरसिया उपस्थित रहे।

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन देवरिया मेडिकल, सलेमपुर पीएचसी तथा रुद्रपुर पीएचसी पर किया गया। इसमें 185 यूनिट रक्तदान हुआ तथा 484 लोगों ने भविष्य में जरूरत पड़ने पर रक्तदान करने के लिये रजिस्ट्रेशन कराया। रक्तदान शिविर में सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने भी मेडिकल कालेज में रक्तदान किया।

किसान मोर्चा ने किया हवन पूजन

भाजपा किसान मोर्चा के नगर मण्डल इकाई की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर कचहरी चौराहे स्थित शिव मंदिर में किसान मोर्चा कार्यकर्ताओ द्वारा हवन-पूजन करके   प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना किया।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!