देवरिया डिपो का जर्जर भवन अब गिराया जाएगा और लोकसभा चुनाव से पहले होगा नये भवन का निर्माण
लंबे समय प्रतिरक्षारत इस असंभव कार्य की हकीकत देख सूबे के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दिया निर्देश
देवरिया (यूपी)। रोडवेज का जर्जर भवन अब गिराया जाएगा और लोकसभा चुनाव से पहले नये भवन का निर्माण होगा, क्योंकि लंबे समय प्रतिरक्षारत इस असंभव कार्य की हकीकत देख सूबे के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने निर्देश दे दिया है। सलेमपुर के पूर्व सांसद हरिकेवल प्रसाद की पुण्यतिथि पर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री गुरुवार को शामिल होने के लिए देवरिया पहंचे थे। देर शाम जिला मुख्यालय लौटते समय वह रात में लगभग दस बजे देवरिया डिपो में पहुंच गए। उनकी गाड़ी परिसर में पहुंचते ही अधिकारी और कर्मचारी दौड़ पड़े।
मंत्री का काफिला रोडवेज के वर्कशाप के गेट पर पहुंचा, परिसर में पानी लगा हुआ देख मंत्री ने अधिकारियों से जानकारी ली। पिछले कई दिनों से हो रही बरसात के चलते पानी लगा होने की जानकारी मिली। इस दौरान मंत्री ने परिसर में बने नए यात्री शेड को देखा। जिम्मेदारों से बातचीत कर जानकारी ली।
अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि यात्रियों के शेड का निर्माण कराया गया। पुराने जर्जर भवन और यात्री शेड को तोड़ा जाना है। अभी भी पुराने भवन में कुछ कार्यालय चलने की बात पर मंत्री ने कर्मचारियों को पुराना भवन खाली करने और उसे जल्द से जल्द तोड़वाने का निर्देश दिया। इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी, एआरएम ओमप्रकाश ओझा, एआरटीओ आशुतोष शुक्ला, पीटीओ अनिल तिवारी, पूर्व एआरएम ओम कुमार मिश्र, विवेक द्विवेदी, दीनानाथ मिश्र आदि मौजूद रहे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…