डीएम ने लिया घटनास्थल का जायजा, चिह्नित कर खाली कराए जाएंगे जर्जर और खतरनाक हो चुके घर और मकान
शासन की तरफ से प्रत्येक मृतक 4 लाख रुपए की दर से डीएम ने मृतक दिलीप की मां को दिए 12 लाख रुपए
यूपी के जनपद देवरिया में 80 साल पुराने घर की छत गिरने से मलबे में दब कर हुई मौत की घटना से सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने जनपद में पुराने-जर्जर और खतरनाक हो चुके मकान और घरों को चिह्नित कर खाली कराने का फरमान जारी किया है। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद सोमवार को डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों को ऐसे घरों और मकानों को चिह्नित कर उन घरों को खाली कराने का निर्देश दिया है।
डीएम अपने मातहत अफसरों से कहा है कि वे अपने-अपने तहसील क्षेत्र में बारिश की वजह से जर्जर और खतरनाक हो चुके कच्चे और पुराने मकानों को चिन्हित कर उन में रह रहे लोगों को स्कूल एवं पंचायत घर जैसे सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए कार्य करें।
डीएम ने बताया कि शहर के अंसारी रोड पर स्थित 80 वर्ष पुराना जर्जर हो चुका मकान वर्षा के चलते सोमवार की अहले सुबह गिर गई। उसके मलबे में दबकर दिलीप पुत्र गोपाल गोड़ उम्र 36 वर्ष, चांदनी पत्नी दिलीप गोड़ उम्र 27 वर्ष, पायल पुत्र दिलीप गोड़ उम्र 2 वर्ष की मौत हो गई। है। घटना में मृतक की माता प्रभावती देवी पत्नी गोपाल गोड़ घायल हो हैं। उन्हें शासन की तरफ से प्रत्येक मृतक 4 लाख रुपए की दर से 12 लाख रुपए का भुगतान कोषागार के माध्यम से लाभार्थी के खाते में भेज दिया गया है।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…