September 8, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया में दो प्रसुताओं की मौत पर हंगामा, डीएम के निर्देश पर रजनी हास्पिल सील, पंजीकरण निलंबित

यूपी के देवरिया जनपद से दो प्रसुताओं की मौत की खबर है। मामला सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। मौत के बाद परिजनों ने दोनों की लाश कोतवाली के सामने सड़क पर रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया। परिजन सलेमपुर स्थित रंजनी हॉस्पिटल प्रबंधन और डॉक्टरों पर गुमराह कर भर्ती करने का आरोप लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने परिजनों से तहरीर लेकर कार्रवाई का भारोसा जताया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों का लाश सौंप दिया। दोनों प्रसुताओं से जन्में नवजात सकुशल बताए जा रहे हैं।

उधर, डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर सलेमपुर स्थित रंजनी हॉस्पिटल को सील कर पंजीकरण निलंबित कर दिया गया है। डीएम ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की समिति का गठन कर पूरे मामले पर विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की है। डीएम ने कहा कि सलेमपुर स्थित रजनी हॉस्पिटल की कथित रूप से लापरवाही के चलते 19 सिंतबर को दो प्रसुताओं की मृत्यु हो गई थी। समिति गठित कर दी गई है, जांच रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

खबर के मुताबिक बताया जाता है कि जनपद के मईल थाना क्षेत्र के करौता गांव निवासी सर्वजीत उर्फ राणा की पत्नी रिंकू देवी (24) और लार थाना क्षेत्र के धकपुरा गांव निवासी छोटू की पत्नी संध्या (25) को प्रसव पीड़ा होने पर रविवार को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर पहुंचाया, जहां से डॉक्टर ने उन्हें रेफर कर दिया। आरोप है कि एक आशा कार्यकर्ता ने नगर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। जहां ऑपरेशन के दौरान करीब 10 बजे रात में रिंकू ने लड़के को जन्म दिया और संध्या देवी को ऑपरेशन से लड़की पैदा हुई।

सोमवार की सुबह दोनों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी तो अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे अपने वाहन से गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में पहुंचा दिया, जहां इलाज के दौरान दोनों महिलाओं की मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर सलेमपुर पहुंचे और कोतवाली गेट के सामने शव को रख कर हंगामा करने लगे। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने गुमराह कर महिलाओं को अस्पताल में भर्ती रखा, जब हालत खराब हुई तो गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया।

मामला बढ़ता देख कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी। कोतवाल कपिल देव चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उधर, सीएमओ ने बताया कि अस्पताल पंजीकृत है, मंगलवार को टीम भेज कर जांच कराई जाएगी।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!