May 6, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन, डीएम ने अफसरों को पढ़ाया सूचिता का पाठ


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • डीएम ने गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन से जुड़े कार्य प्रभारियों व अन्य अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

KC NEWS। जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शिक्षक निर्वाचन अमित किशोर ने गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 को सकुशल शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी कार्य प्रभारियों/सहायक कार्य प्रभारियों, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और तैनात माइक्रो आब्जर्वर को पूरी निष्पक्षता व पारदर्शिता सहित तत्परता व मनोयोग से निष्पादित किये जाने का निर्देश दिया। डीएम ने इसको लेकर मंगलवार को विकास भवन के गांधी सभागार में बैठक की। यहां उन्होंने सभी को निर्वाचन की सूचिता का पाठ पढ़ाया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन राकेश कुमार पटेल ने निर्वाचन से जुड़े आयोग के दिशा निर्देशों को बताया और एक-एक कार्य बिन्दुओं की तैयारियो पर चर्चा की। बैठक में सीआरओ अमृतलाल बिन्द, अपर जिलाधिकाारी वित्त एवं राजस्व उमेश कुमार मंगला, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सुमित कुमार यादव, उप जिलाधिकारी दिनेश मिश्र, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, एसडीएम रुद्रपुर संजीव कुमार उपाध्याय, बरहज सुनील कुमार सिंह, भाटपाररानी ध्रुव कुमार शुक्ल, सलेमपुर ओम प्रकाश अन्य सभी कार्य प्रभारी व अधिकारी गण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!