December 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

महाअभियान :  525 टीमें गठित, 29 को देवरिया में एक लाख लोगों को अमृत डोज (बूस्टर डोज) लगाने का लक्ष्य

क्या आप अभी भी कोविड से बचाव का अमृत डोज यानी बूस्टर डोज नहीं लगावा पाएं हैं, तो अब आप यह मौका मत चूकिए…जनपद का हर नागरिक अमृत डोज यानी बूस्टर डोज का टीका लगवा कर कोविड से बचाव का कवच धारण कर ले, इसके लिए जिला प्रशासन ने महाअभियान चलाया है, आइए इसका सहभागी बनें और इस महाअभियान को सफल बनाएं…

देवरिया (यूपी)। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने सीएमओ कार्यालय के धनवंतरी सभागार में 29 सितंबर को आयोजित होने वाले अमृत डोज महा अभियान की समीक्षा की। वहां उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए अपील करते हुए दिशा-निर्देश दिया। बताया कि 525 टीमों गठित की गई हैं। हर टीम में मोबिलाइजर, वेरिफायर और वैक्सीनेटर मौजूद रहेंगी। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री लिस्ट के अनुसार लोगों को टीकाकरण केंद्र पर आने के लिए प्रोत्साहित करेंगी।

डीएम ने कहा कि माइक्रोप्लान के अनुसार सुबह आठ बजे सभी दल अपने-अपने निर्धारित स्थलों पर पहुंचकर बूस्टर डोज लगाना शुरू कर दें। उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण अभियान को पंचायत राज विभाग, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, ग्राम प्रधान, कोटेदार, स्वयंसेवी संस्थाएं एवं निगरानी समितियों में समन्वय स्थापित कर सफल बनाया जाएगा। बताया कि महाअभियान के तहत एक लाख लोगों को अमृत डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

डीएम ने कहा कि बताया कि भारत सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 जुलाई 2022 से 75 दिनों के लिए प्रदेश के समस्त सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्र (सीवीसी) में 18 वर्ष से अधिक आयु के वयस्क नागरिकों को निःशुल्क अमृत डोज (बूस्टर डोज) से आच्छादित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। उक्त अवधि 30 सितंबर को पूर्ण हो रही है। इसी क्रम में आगामी 29 सितंबर, दिन गुरुवार को बृहद अमृत डोज टीकाकरण के महाअभियान कार्यक्रम का आयोजन जनपद में किया जा रहा है।

डीएम ने बताया कि अमृत डोज से लाभार्थियों को आच्छादित किए जाने के मामले में देवरिया प्रदेश में पहले स्थान पर चल रहा है। जनपद में 26 सितंबर तक कुल लक्ष्य का 45.76 प्रतिशत प्राप्त किया जा चुका है। डीएम ने अमृत डोज लगवाने से वंचित रह गए लोगों से वैक्सीन की सुरक्षा कवच में खुद को सुरक्षित रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के समस्त जनपदों में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी पात्र नागरिकों को निःशुल्क अमृत डोज लगाया जा रहा है, जिससे कोविड-19 संक्रमण में प्रभावी रूप से नियंत्रण दर्ज किया जा रहा है।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!