सीडीओ के निरीक्षण में ड्यूटी से गायब मिले उपायुक्त श्रम रोजगार एवं स्वतः रोजगार कार्यालय के आठ कर्मचारी
देवरिया (यूपी)। खबर है कि सीडीओ रवींद्र कुमार के औचक निरीक्षण में उपायुक्त श्रम रोजगार एवं स्वतः रोजगार कार्यालय के 8 कर्मचारी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। सीडीओ ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन और मानदेय पर रोक लगा दी है। साथ कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर के जवाब देने को कहा है।
खबर के मुताबिक बताया जाता है कि सीडीओ गुरुवार को पूर्वान्ह 11.15 बजे उपायुक्त, श्रम रोजगार एवं स्वतः रोजगार कार्यालय पहुंच गए। वहां उन्होंने उपस्थिति पंजिका की जांच की तो पता चला कि 8 कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर आए ही नहीं हैं, उपस्थिति पंजिका में उनका हस्ताक्षर ही नहीं है।
अनुपस्थित कर्मचारियों में वरिष्ठ सहायक (मनरेगा) नौशादुल्लाह खॉ, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) रितुदीप सिंह, डीएमएम (मनरेगा) अरविन्द्र कुमार सिंह, डीएमएम (मनरेगा) कुमार गौरव, डीएमएम (मनरेगा) ओमकार नाथ तिवारी, सीओ (मनरेगा) सुमन कुमारी, पीडीएफ (मनरेगा) कृष्ण कुमार मौर्या और चतुर्थ श्रेणी (एनआरएलएम) विद्यावती सिंह का नाम शामिल है।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…