देवरिया : बघौचघाट के लोहरौली-विशुन मार्ग पर बाइक भिड़ंत की बड़ी खबर, एक छात्र व एक व्यवसायी की मौत

देवरिया (यूपी)। जनपद के बघौचघाट थाना क्षेत्र के लोहरौली-विशुन मार्ग पर बाइक के भिड़ंत की एक बड़ी खबर है। बताया जाता है कि इस घटना में एक छात्र और एक व्यवसायी की मौत हो गई है, जबकि बाइक सवार अन्य तीन घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है।
खबर के मुताबिक बताया जाता है कि बघौचघाट थाना क्षेत्र के मस्जिदिया गांव निवासी अंकित गुप्ता (17 वर्ष) पुत्र सुग्रीव कक्षा 11 का छात्र था, जो शाम को गांव के ही आदित्य (16 वर्ष) के साथ बाइक पर सवार होकर पथरदेवां जा रहे थे। वे अहिरौली के पास पहुंचे ही थे कि रास्ते में सामने से आ रहे बाइक सवार यशवंत (27 वर्ष) पुत्र शाह और सूर्यदेव (65) के बाइक की भिड़ंत हो गई। इस घटना में सभी घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर अगल बगल के लोग जुट गए। इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई। वहां चिकित्सकों ने यशवंत और अंकित गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। यशवंत मोबाइल की दुकान चलाता था। बाइक पर सवार 3 अन्य इलाजरत हैं।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…
