ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने क्रिकेट से लिया ब्रेक
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से ठीक पहले इंग्लैंड टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अनिश्चितकाल के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया है। भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लिश टीम और उनके फैंस को ऐसी खबर की उम्मीद नहीं होगी।
बेन स्टोक्स ने क्रिकेट से छुट्टी लेने का फैसला लिया है और वापसी का कोई निर्धारित समय भी नहीं बताया है। स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य और अपनी उंगली में लगी चोट से पूरी तरह ठीक होने के लिए ये बड़ा कदम उठाया है। बेन स्टोक्स ने पिछले एक साल में अधिकतर समय देश से बाहर बिताया है जिसमें आईपीएल के लिए सफर करना भी शामिल रहा। वो पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में भी नहीं खेले थे क्योंकि न्यूजीलैंड में उनके पिता का निधन हो गया था। वहीं, हाल में वो वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में भी खेलते नजर आए थे और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में भी वो शामिल थे।
इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भी बेन स्टोक्स के फैसले का समर्थन किया है। ईसीबी ने साफ कर दिया है कि वो बेन स्टोक्स के साथ खड़े हैं और ऐसे समय में वो उसकी मदद करते रहेंगे जब वो खेल से दूर होंगे। ईसीबी के क्रिकेट निदेशक एश्ले जाइल्स ने कहा कि स्टोक्स ने बहुत हिम्मत दिखाते हुए अपनी भावनाओं और मानसिक स्वास्थ्य जैसे मुद्दे पर खुलकर बोला है।
ये भी पढ़े : https://khabarichiraiya.com/deoria-dm-gave-instructions-for-early-completion-of-road-projects/