राहुल गांधी के घर पहुंची अंबिका सोनी, बोलीं- मुझे नहीं चाहिए CM पद
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
नई दिल्लीः पंजाब में सीएम को लेकर काफी उठापटक देखने को मिल रही है। कांग्रेस की ओर से सुनील जाखड़ और नवजोत सिंह सिद्धू समेत कई नेता सीएम पद की रेस में बताए जा रहे हैं। सुबह पार्टी की एक और बड़ी नेता अंबिका सोनी का नाम सीएम पद के लिए सामने आया है। ऐसे में सबकीं निगाह इस बात पर टिकीं हैं कि राज्य का अगला कैप्टन कौन होगा।
– स्वास्थ्य का हवाला देकर अंबिका सोनी ने सीएम पद की रेस से नाम वापस लिया।
– पंजाब में नए सीएम पद की रेस को लेकर पार्टी के नेताओं में घमासान शुरू हो गया है। नए सीएम के लिए अंबिका सोनी का नाम आने के साथ ही पार्टी के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू गुट के विधायक नाराज बताए जा रहे हैं।
– सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिद्धू के साथ विधायकों ने अपने फोन भी बंद कर लिए हैं। सीएम के ऐलान को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक टल गई है। सिद्धू गुट के विधायक किसी होटल में इकट्ठा हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें…
- CM योगी बोले-अपराधियों और माफियाओं पर लगाया लगाम
- पंजाब का नया कैप्टन कौन होगा? आज होगा नए CM का ऐलान
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…