योगी सरकार का बड़ा फैसला किसानो को मिलेगा गन्ने का समर्थन मूल्य
लखनऊ : लखनऊ में आयोजित किसान सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों का शोषण नहीं होने देंगे। गन्ने का समर्थन मूल्य 325 से बढ़ाकर 350 रुपये कर दिया गया। गन्ने का समर्थन मूल्य 350 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।
योगी ने कहा कि इससे 45 लाख किसानों का जीवन बदलेगा। यूपी में उत्पादन क्षमता बढ़ाना हमारा लक्ष्य है। 119 चीनी मिलों को चलाना है। सीएम ने कहा कि बसपा के शासनकाल में 21 चीनी मिलें बंद की गईं और समाजवादी पार्टी के शासन के दौरान 11 चीनी मिलें बंद कर दी गईं। जब हम (भाजपा) सत्ता में आए, हमने बंद मिल को फिर से शुरू किया और गन्ना किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए।
21 sugar mills were shut down during BSP regime & 11 were closed during the rule of Samajwadi Party. When we (BJP) came to power, we restarted the closed mill and brought a positive change in the lives of sugarcane farmers: CM Yogi Adityanath at Kisan Sammelan in Lucknow pic.twitter.com/pfS3O4rt5I
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 26, 2021
CM योगी ने कहा कि बहुजन समाजवादी सरकार के दौरान 21 चीनी मिलें बंद हुई थीं। उन्होंने औने-पौने दामों पर चीनी मिलों को बेच दिया था। 250-300 करोड़ रुपए की चीनी मिलों को 25-30 करोड़ रुपए में बेचने का काम हुआ था। CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर हम गेहूं खरीद की बात करें तो पिछली सरकार ने 19,02,098 किसानों को 12,808 करोड़ रुपए का भुगतान किया था। हमारी सरकार ने 43,75,574 किसानों को 36,504 करोड़ रुपए का गेहूं भुगतान उनके खाते में किया।
यह भी पढ़ें…
- रोहिणी कोर्ट शूटआउट मामले में दिल्ली पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया
- बड़ी खबर : देवरिया में 5 हुक्का बार के ठिकानों पर पुलिस का छापा
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…