टेक्सटाइल इंडस्ट्री स्थापित कर बिहार अकेले ही बंगलादेश को चुनौती देगा : शाहनवाज
- बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा-डबल इंजन की सरकार अपने गठबंधन के साथ कार्यकाल पूरा करेगी
बिहार के उद्योग मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार को विशेष तरह के टेक्सटाइल उद्योग के तौर पर तैयार करने की कोशिश की जा रही है। टेक्सटाइल इंडस्ट्री को स्थापित कर बिहार अकेले ही बंगलादेश को चुनौती देगा। उक्त बातें उन्होंने समस्तीपुर में कही। भाजपा दफ्तर पर मीडिया से मुखातिब शाहनवाज ने कहा कि नीतीश कुमार और भाजपा के नेतृत्व में बिहार लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में 2025 तक जदयू एवं भाजपा गठबंधन की सरकार है। यह सरकार अपने गठबंधन के साथ अपना कार्यकाल पूरा करेगी और बिहार के विकास में अपना पूर्ण योगदान देगी।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा-बिहार में सुशासन की सरकार है
उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार है। अब उद्योगपतियों की नजर बिहार में निवेश पर बनी हुई हैं। भाजपा और जदयू गठबंधन की डबल इंजन सरकार जल्द ही बिहार के लोगों के लिए रोजगार और उद्योग के नए आयाम खोलने जा रही है। समस्तीपुर में भी बिहार सरकार उद्योग लगाने के लिए खाली जमीन खोजी रही है। कई लोगों ने सरकार से पेशकश की है, जिस पर सरकार विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर में उद्योग की स्थापना करना मेरी जिम्मेदारी है। मैं बीजेपी का नेता ही नहीं बल्कि बिहार क्या एक जनप्रतिनिधि भी हूं और समस्तीपुर सहित पूरे बिहार में उद्योग की स्थापना करना मेरी जिम्मेदारी है।
भाजपाईयों ने शाहनवाज का किया स्वागत
रविवार को समस्तीपुर के दौरे के दौरान भाजपाईयों ने शाहनवाज का जोरदार तरीके से स्वागत किया। मौके पर सिवान के पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य राम सुमरन सिंह, जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, मनोज कुमार गुप्ता, शशि कांत आनंद, विमला सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी अमित कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार यादव, कृष्ण बालक, प्रभात कुमार, राकेश कुमार, राज़ गीतांजलि, निधि सिंह राजपूत, राहुल कुमार, रूमान अहमद साबरी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़ें…
- लोजपा में कोई बदलाव नहीं हुआ, यदि कोई अलग गुट की बात कर रहा है, तो वह उसकी निजी समस्या है : प्रिंस राज
- बिचौलिया से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने तय की बालू की कीमत : खनन मंत्री
आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…