देशभर में मनाया जा रहा नीरज की जीत का जश्न
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को एथलेटिक्स में भारत के लिए पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा को छह करोड़ रुपये का नकद इनाम और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। हरियाणा के पानीपत जिले के स्टार एथलीट ने भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतने के बाद इतिहास रच दिया इसके साथ ही वह निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय बने।
नीरज चोपड़ा को उनकी जीत के लिए बधाई देते हुए खट्टर ने कहा कि उन्होंने न केवल पदक जीता, बल्कि पूरे देश का दिल भी जीता है। उन्होंने कहा, देश इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रहा था और पूरे देश को उन पर गर्व है। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी नीरज को टोक्यो में ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, स्वर्ण! नीरज चोपड़ा. आपने इतिहास रचा है और पूरे देश को गौरवान्वित किया है।
उन्होंने कहा, आपका 87.58 मीटर विनिंग थ्रो आज ट्रैक एंड फील्ड क्षेत्र के दिग्गजों का हिस्सा होगा। भारत आपका ऋणी है! जय हिंद। पंजाब की तरफ से नीरज चोपड़ा के लिए 2 करोड़ रुपये का विशेष नकद इनाम देने की घोषणा की। वहीं बीसीसीसीआई की तरफ से नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया है।
यह भी पढ़ें…
आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…