जजों की नियुक्ति पर रिपोर्टिंग से CJI हुए नाराज
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन्ना ने शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की नियुक्ति के संबंध में कॉलेजियम की बैठक पर मीडिया रिपोर्टों में लगाई गईं अटकलों को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति पवित्र प्रक्रिया है और इससे गरिमा जुड़ी हुई है। मीडिया को उसकी सुचिता को समझना चाहिए और स्वीकार करना चाहिए।
जस्टिस रमना ने कहा- “ऐसी गैर-जिम्मेदार रिपोर्टिंग और अटकलों के कारण उज्ज्वल प्रतिभाओं के योग्य लोगों के कैरियर को आघात पहुंचने के कई उदाहरण हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं इससे बेहद परेशान हूं। मैं इस तरह के गंभीर मामलों पर अटकलें नहीं लगाने में वरिष्ठ पत्रकारों और मीडिया घरानों द्वारा प्रदर्शित परिपक्वता और जिम्मेदारी की सराहना करता हूं।”
उन्होंने कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति की प्रक्रिया अभी जारी है, बैठकें होंगी और निर्णय लिए जाएंगे। यह कहते हुए कि सर्वोच्च न्यायालय मीडिया की स्वतंत्रता और व्यक्तियों के अधिकारों को उच्च सम्मान में रखता है। जस्टिस रमना ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सभी स्टेकहोल्डर्स इस संस्था की अखंडता और गरिमा को बनाए रखेंगे। इससे पहले आज कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि जस्टिस रमना की अगुवाई में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने शीर्ष अदालत में पदोन्नति के लिए 9 जजों के नाम की सिफारिश की है। इनमें जस्टिस बीवी नागरत्ना भी शामिल हैं, जो 2027 में भारत की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बन सकती हैं।
यह भी पढ़ें…
- अफगानिस्तान का झंडा फहराने पर गोलियां दागीं
- अनुप्रिया पटेल ने दिया आश्वासन- अंतिम सांस तक सामाजिक न्याय की आवाज उठाती रहूंगी
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…