April 20, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

कोरोना के बढ़ते मामलों पर भड़के CM योगी ने दिए सख्त निर्देश


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिसे लेकर सरकार चिंतित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की और कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा, विभिन्न राज्यों में कोविड के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाना बहुत जरूरी है। उन्होंने नाइट कर्फ्यू को प्रभावी बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि 10 बजे तक सभी दुकानें/बाजार बंद हो जाएं। बता दें, प्रदेश के 23 जिलों में कोरोना के एक भी मरीज नहीं हैं। एक्टिव केस शून्य हैं।

वहीं पिछले 24 घंटे में हुई 1 लाख 73 हजार 419 सैम्पल की टेस्टिंग में 65 जिलों में एक भी नया मरीज नहीं पाया गया। केवल 19 नए संक्रमित पाए गए, जबकि 74 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। अब तक प्रदेश में 7 करोड़ 23 लाख 18 हजार 979 टेस्ट हो चुके हैं।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को बताया गया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रित स्थिति में है. टेस्टिंग और टीकाकरण में उत्तर प्रदेश, देश में शीर्ष स्थान पर है। 30 अगस्त तक 7 करोड़ 15 लाख 60 हजार से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। इसमें 6 करोड़ से अधिक लोगों ने टीके की पहली डोज ले ली है।

यह भी पढ़ें… 

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!