CM योगी ने किया बाराबंकी में 186 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
बाराबंकी : बाराबंकी में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ दौरे पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने सपा-बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि पहले की सरकारों के दौरान लोधेश्वर महादेवा मेला श्रद्धालु आते और रास्ते में अगर डीजे बजा देते थे तो उन पर लाठी चार्ज हो जाती था। आज भाजपा की सरकार में कांवड़िए नाचते-गाते डीजे बजाते हुए लोधेश्वर महादेवा आते हैं और भगवान भोलेनाथ का दर्शन करते हैं। हमारी सरकार श्रद्धालुओं को सुरक्षा प्रदान करने का काम करती है।
186 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जीआइसी के ऑडिटोरियम में 148.84 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 186 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिसमें रामनगर, नवाबगंज, कुर्सी क्षेत्र की परियोजनाएं शामिल हैं। 148.84 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 186 विकास परियोजनाओं के अलावा 340 करोड़ की लागत से ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड की बिस्किट और बेकरी उत्पाद इकाई के निर्माण कार्य को भी सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा सीएम ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए।
सीएम योगी बोले– जो वादे किए थे, पूरे हुए
सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी और भाजपा ने सरकार बनाने से पहले जो भी वादे किए थे वह सब पूरे किये जा चुके हैं। सीएम ने कहा कि 500 सालों से जिस बात का इंतजार था कि उसे पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने कर दिखाया है। हमारी सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने के अपने वादे को पूरा करके दिखाया है।
यह भी पढ़ें…
- मेरठ : ASI को मिला 2000 साल पुराना मौर्यकालीन ईंटों से बना ढांचा
- तालिबान ने भारत को लिखा पत्र- हवाई सेवाएं शुरू करने की अपील
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…