कोरोना के मामले केरल में एक लाख से ज्यादा सक्रिय मामले
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
कोरोना के नए मामलों और सक्रिय मरीजों को लेकर सबसे चिंताजनक हालात केरल में बने हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में 46,000 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई, इनमें से 58 फीसदी मामले सिर्फ केरल में ही सामने आए। बाकी राज्यों में अभी भी गिरावट देखी जा रही है।
उन्होंने बताया कि केरल में एक लाख से ज्यादा सक्रिय मरीज हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 10,000 से 1 लाख सक्रिय मामले हैं।
देश के कुल सक्रिय मरीजों के मुकाबले केरल में 51 फीसदी, महाराष्ट्र में 16 फीसदी और बाकी तीन राज्यों में तीन से चार फीसदी सक्रिय मरीज हैं। देश में कोरोना के हालात की जानकारी देते हुए सरकार ने बताया कि भारत के 41 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर 10 फीसदी से अधिक है। हम अभी भी कोरोना की दूसरी लहर के बीच में हैं। आने वाले समय में कई त्योहार हैं। इसे देखते हुए महामारी प्रबंधन में सितंबर और अक्तूबर काफी महत्वपूर्ण रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें…
- तालिबान ने 140 हिंदू-सिखों को भारत आने से रोका
- विदेश मंत्री जयशंकर: ‘अफगानिस्तान के मामले पर पूरा देश एकजुट’
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…