दंपति ने शादी की 22वीं वर्षगांठ पौधरोपण और ब्लड डोनेट कर मनाया
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी ब्रिगेड के संस्थापक संरक्षक संतोष मद्देशिया ने अपने शादी की 22वीं वर्षगांठ पौधरोपण और ब्लड डोनेट कर मनाया। खबर यूपी के जनपद देवरिया से है। इस पर अवसर पर संतोष अपनी धर्मपत्नी इसरावती देवी व परिवार के साथ सबसे पहले शिव मंदिर गए, जहां उन्होंने परिसर में पौधरोपण किया। इसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ ब्लड बैंक पहुंचे, जहां अपना खून दान किया।
13 वर्षीय थैलेसीमिया पीड़ित प्रिन्स के लिए किया खून दान
संतोष मद्देशिया ने बताया कि वह नौंवी बार व उनकी पत्नी ने दूसरी बार खून दान किया। उन्होंने बताया कि यह रक्तदान उन्होंने गोद लिए गये 13 वर्षीय थैलेसीमिया पीड़ित प्रिन्स के लिए किया है, जिसको हर 20 दिन पर ब्लड की जरूरत पड़ती है। पत्नी ने बताया कि वह जिला अस्पताल में भर्ती मरीज शांति देवी के लिए अपना खून दान की हैं, जिन्हें खून की कमी थी।
मांगलिक कार्य या खुशी के मौके पर एक पौधा जरूर लगाएं : संतोष मद्देशिया
इस दौरान उन्होंने संदेश दिया कि हर किसी को पौधरोपण व रक्तदान करना चाहिए। हमारे समाज को यह संकल्प लेना चाहिए कि वह किसी भी मांगलिक कार्य या खुशी के मौके पर एक पौधा जरूर लगाएं और दूसरों को जीवन दान देने के लिए रक्तदान करें। उन्होंने तर्क दिया कि रक्तदान से जहां हम कई जिन्दगियां बचाते हैं, वहीं एक पौधा लगकार हम मुफ्त आक्सीजन पा सकते हैं। कहा कि रक्तदान करने से लोग डरते हैं, डरें नहीं, क्यूंकि रक्तदान करने से न तो कमजोरी होती है और न ही कोई दिक्कत होती है। इस मौके पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अकील अहमद, परामर्शदाता सुबोध पांडेय, एल. टी. तेजभान, धुरेन्द्र राव सहित यूथ ब्रिगेड के सदस्य, परिवार के सदस्य, मित्र व शुभचिंतक मौजूद थे।
यह भी पढ़ें…
- डीएम ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों को दिया जीत का प्रमाण-पत्र
- ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में प्रदेश में अपना दल (एस) का 14 में से 9 सीटों पर कब्जा
आगे की खबरों के लिए आप हमारेwebsite पर बने रहें…