Up@Deoria मजिस्ट्रेट करेंगे कोविड हास्पिटल की निगहबानी
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
कोविड-19
- जिला अस्पताल में स्थापित कोविड हास्पिटल (एमसीएचविंग) के लिए 8 मजिस्ट्रेट नियुक्त, शिफ्ट वाइज लगी ड्यूटी
- भर्ती मरीजों के परिजन और बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक, हर आने-जाने वालों पर नजर रखेंगे मजिस्ट्रेट
क्या आप 18years above है…ऐसे करें टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशनhttps://khabarichiraiya.com/covidvaccinationregistrationstartsfrom28april/
KC NEWS/देवरिया से राबी शुक्ला
कोविड-19 2nd वेब के बढ़ रहे व्यापक प्रकोप के खतरे से लोगों को बचाने को लिए जिला प्रशासन ने कोविड हास्पिटल (एमसीएचविंग) की निगहबानी करने के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। बताया गया है कि इसके लिए 8 मजिस्ट्रेटों को लगाया गया है, जो अलग-अलग शिफ्ट में ड्यूटी देंगे और आने-जाने वालों की जांच करेंगे। डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि कोविड-19 2nd वेब के बढ़ रहे व्यापक प्रकोप को देखते हुए गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों को जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है। उन्हाेंने बताया कि यह देखने में आ रहा है कि मरीजों के परिजन या अन्य बाहरी व्यक्ति, जो संक्रमण से प्रभावित नहीं है वह कोविड हास्पिटल के अन्दर चले जा रहे हैं, जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ रहा है। इसकी रोकथाम को लेकर तत्काल प्रभाव से एमसीएचविंग में मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी शिफ्टवार लगायी गयी है।
जानें कैसे मिलेगी दवा की Home Delivery…https://khabarichiraiya.com/home-delivery-of-medicines/
डीएम ने इन मजिस्ट्रेटों की लगाई ड्यूटी
डीएम के मुताबिक प्रत्येक शुक्रवार, रविवार, मंगलवार, गुरुवार को हिमांशु सिंह नायब तहसीलदार रुद्रपुर मोबाइल नंबर 94544 16277 प्रातः 6:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक, अपरान्ह 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक सुनील कुमार सिंह एसडीएम बरहज मोबाइल नंबर 97589 09195 तथा रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर्ण सिंह नायब तहसीलदार भाटपार रानी की ड्यूटी निर्धारित की गई है। इसी प्रकार शनिवार सोमवार बुधवार को प्रातः 6:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक लल्लन राम एसडीएम सदर मोबाइल नंबर 72670 49488, अपरान्ह 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक जितेंद्र सिंह नायब तहसीलदार बरहज मोबाइल नंबर 73804 57995 तथा रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक बंशराज राम तहसीलदार रुद्रपुर मोबाइल नंबर 94544 16266 की ड्यूटी लगाई गई है।
सांस लेने में तकलीफ है तो अपनाएं ये तरीका https://khabarichiraiya.com/health-related-work-news/
निजी एवं सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति की जांच करेंगे मजिस्ट्रेट
डीएम ने बताया कि प्रतिदिन सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु मुकेश वर्मा नायब तहसीलदार सदर मोबाइल नंबर 8604380952 एवं धर्मवीर सिंह नायब तहसीलदार सदर मोबाइल नंबर 9794 734771 ड्यूटी लगाई गई है। डीएम ने बताया कि मजिस्ट्रेट द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा कि किसी भी मरीज के परिजन अथवा किसी भी बाहरी व्यक्ति के एमसीएच विंग कोविड अस्पताल में अन्दर न जाने पाये और आक्सीजन की उपलब्धता और उसका उपयोग एवं मरीजों की भर्ती सहित अन्य व्यवस्थाओं की प्रभावी जांच करेंगे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे website https://khabarichiraiya.com/ पर बने रहें…