Up@Corona#देवरिया प्रशासन ने जारी किया कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- कोविड-19 : धैर्य ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है, शतप्रतिशत करें मास्क का प्रयोग
देवरिया से राबी शुक्ला
KC NEWS। घबराइए नहीं, धैर्य ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है। बहुत जरूरी हो तो ही घर से निकलें, सामाजिक दूरी बनाकर ही चलें, मास्क का शतप्रतिशत प्रयोग करें। कोविड-19 के 2nd वेब के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम की लड़ाई में जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने को लेकर जिला प्रशासन हर दिन नई पहल कर रहा है। लोगों की सुविधा को देखते हुए प्रशासन ने शनिवार को करीब एक दर्जन नंबरों को कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर के रूप में जारी किया है, इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें। जनपद के कोविड अस्पताल एमसीएच विंग में ऐसे मरीजों को भर्ती किया जा रहा हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण हैं और उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव है। जनपद में जीवन रक्षक दवाओं की भी कोई कमी नहीं है। देवरिया डीएम आशुतोष निरंजन ने कुछ दिन पहले अपना एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से कहा था कि यह लड़ाई पूरे मनोयोग से सरकारी तंत्र लड़ रहा है। आप सभी के सहयोग इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सकेगा। लोगों से अपील करते हुए कहा था कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए आइए सावधानियों को अपनाकर हम सब इस लड़ाई को सफल बनाएं और कोरोना को मात देने में कामयाब हों।
यदि आप परेशानी में हैं तो फौरन करें कोविड-19 के इन हेल्पलाइन नंबरों पर फोन...