अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक से लूटे 16 लाख
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों का सुराग ढूंढ रही समस्तीपुर पुलिस
बिहार : समस्तीपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया है। खबर है कि हथियार से लैस अपराधी दिन के करीब 1 बजे बैंक ऑफ़ इंडिया की एलौथ शाखा में दस्तक दिए और बैंककर्मियों को गन प्वाइंट पर लेकर उनसे वोल्ट की चाबी छीन ली और करीब 16 लाख 76 हज़ार रुपए लूट कर चलता बने। बदमाशों की संख्या 4 बताई जा रही है।

लूट की सूचना पर दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी, एसपी, सदर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम बैंक पहुंची और मामले की छानबीन की। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पुलिस बदमाशों का सुराग ढूंढ रही है।

बैंककर्मी अभिषेक रंजन ने बताया कि शनिवार को करीब एक बजे के चार की संख्या में अपराधी हथियार के साथ बैंक में आए और कर्मचारियों को बंधक बना लिया। वोल्ट की चाबी छीन ली और करीब 16 लाख 76 हज़ार रुपए लूट लिए। इस दौरान अपराधियों ने बैंक कर्मियों को डरा धमकाया और हल्की मारपीट भी की। बदमाश हथियार लहराते हुए लूट कर रकम लेकर बाइक से चलता बने। बताया जाता है कि इससे पहले भी इस शाखा में बदमाश लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं।
बताया जाता है कि शुक्रवार को हथियार से लैस अपराधियों ने पूर्व मुखिया शशिनाथ नाथ झा उर्फ शशी झा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह मामला अभी तक ठंडा भी नहीं हुआ था कि अगले ही दिन अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया को निशाना बना लिया।
यह भी पढ़ें…
- Tokyo Olympics 2020 : नीरज चोपड़ा को किया पीएम मोदी ने फोन
- राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित
- जब अपने हो साथ क्या गम, देवरिया डिपो के संविदा यूनियन ने कर दिखाया
आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…