November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेकर अपराधियों ने 15 मिनट में बैंक से लूटे 4 लाख


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल की घटना

हथियार से लैस अपराधी एक बैंक से 4 लाख रुपए लूट कर हवा में गोली चलाते हुए निकल गए। खबर बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल की बताई जा रही है। खबर है कि सोमवार की शाम करीब 7:10 बजे 5 से 6 की संख्या में अपराधी हाथों में हथियार लहराते हुए उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में घुसे। लुटेरों ने बैंक के कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर ले लिया और 15 मिनट में ही वारदात को आंजाम देकर 4 लाख रुपए बैग में भरकर निकल गए।

लूटपाट की सूचना पर पहुंची पुलिस
बिहार : लूटपाट की सूचना पर पहुंची कहलगांव पुलिस।

वारदात की फूटेज बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद

वारदात की फूटेज बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद है, जिसमें अपराधी वारदात को अंजाम देते साफ दिख रहे हैं। बताया जाता है कि अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बाहर निकले और हवा में ताबड़तोड़ दो गोली चलाने के बाद बाइक से भाग गए। घटना की सूचना पर एसडीपीओ डॉ. रेशु कृष्ण, कहलगांव थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की तहकीकात की। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फूटेज से अपराधियों की पहचान करने में जुटी है।

सभी बैंक कर्मचारियों का मोबाइल जब्त

एसडीपीओ ने बताया कि बैंक के मुताबिक 3-4 लाख रुपए की लूट हुई है। 5-6 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। वारदात सीसीटीवी में कैद है। फूटेज को देखने से सभी अपराधियों की उम्र करीब 30 वर्ष के आसपास है। सभी बैंक कर्मचारियों का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

बैंक पहुंची पुलिस
बिहार : लूटपाट की सूचना पर पहुंची पुलिस।

बैँक के सहायक शाखा प्रबंधक की जुबानी जानें लूट की वारदात

बैँक के सहायक शाखा प्रबंधक जयप्रकाश राम ने बताया कि बैंक बंद हो गया था। बैंक के रिजनल हेड कृष्णदेव तिवारी आए हुए थे, मैं कैश में बैठा था। रिजनल हेड ने मुझे बुलाया, अभी उनके पास जाकर बैठे ही थे कि 5 की संख्या में अपराधी हाथ में हथियार लेकर बेंक में घुसे और हम लोगों पर हथियार तान कर पैसा मांगने लगे। हमलोगो ने कैश काउंटर के पास इशारा किया तो, दो अपराधी कैश काउंटर में जाकर साथ लाए बैग में कैश डालने लगे। लूटेरे ने बैंक के स्टॉफ के पास के भी कैश ले गए। लुटेरों ने कैशियर गुलशन कुमार सहित दो अन्य कर्मचारियों को पिस्टल की वट से मार कर घायल कर दिया। अपराधी 15 मिनट तक बैंक के अंदर लूटपाट करते रहे। निकलने के दौरान जब उनका पीछा करना चाहा तो अपराधियों ने हवा में ताबड़तोड दो गोली चलाई और तीन बाइक से अलग-अलग दिशा में भाग गए।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारेwebsite पर बने रहें…

error: Content is protected !!