रोहिणी कोर्ट शूटआउट मामले में दिल्ली पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
पूछताछ में उमंग ने बताया कि इस शूटआउट के लिए उसे टिल्लू ने फोन पर निर्देश दिया था। मामले के जानकार कुछ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शूटआउट की योजना बनाने में चार लोग शामिल थे जिनमें से दो हमलावरों को मौके पर ही मार गिराया गया। दो हमलावर फरार चल रहे थे, जिन्हें अब पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि प्लान के मुताबिक, उमंग को कोर्ट के बाहर गाड़ी लेकर खड़े रहना था ताकि हमले के बाद सभी वहां से भाग सके और बाकी तीन हमलावरों को कोर्टरूम में जाना था। हालांकि, प्लान फेल होने की वजह से उमंग अकेले ही गाड़ी लेकर फरार हो गया। हमले के लिए कोर्ट जाने से पहले चारों आरोपी एक मॉल में मिले भी थे। दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में रोहिणी कोर्ट के गेट नंबर 4 पर संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद विनय और उमंग को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली ने रोहणी अदालत में बीते शुक्रवार कुछ बदमाशों ने गोलीबारी कर गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को मार गिराया था। बदमाशों ने कोर्टरूम में सुनवाई के वक्त फायरिंग की। हमले के बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो हमलावर बदमाशों को वहीं मार गिराया गया था। ये हमलावर वकीलों के वेश में कोर्ट पहुंचे थे। वकील की ड्रेस में मारे गए टिल्लू गैंग के सदस्यों का नाम मोरिस और राहुल था।
यह भी पढ़ें…
- बड़ी खबर : देवरिया में 5 हुक्का बार के ठिकानों पर पुलिस का छापा
- प्रतापगढ़ में बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता पर हमला
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…