देवरिया: सीडीओ ने की सोशल सेक्टर में संचालित विभिन्न प्रकार के योजनाओं की समीक्षा
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
देवरिया : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने सोशल सेक्टर में संचालित विभिन्न प्रकार के पेंशन जैसे वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग, शादी अनुदान व अन्य तथा कार्यालय जिला पंचायत राज विभाग से संचालित सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन की समीक्षा गुगल मीट के माध्यम से की, जिसमें ओम प्रकाश, खण्ड विकास अधिकारी, देसही देवरिया एवं मीना सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, भागलपुर द्वारा समीक्षा बैठक में प्रतिभाग न करने के कारण आज का वेतन अवरूद्ध किया गया।
उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास खण्ड पर लम्बित आवेदन पत्रों की हार्ड कापी 13 अक्टूबर के सायं तक जिला मुख्यालय को अनिवार्य रूप से प्रेषित करें एवं जो भी आवेदन पत्र लम्बित है उसका निस्तारण 14 अक्टूबर तक करा लें।
जिला प्रोवेशन अधिकारी द्वारा अद्यतन सूचना न देने तथा पूर्ण रूप से तैयारी न करने के कारण चेतावनी दिया गया। पंचायत भवन निर्माण में खराब प्रगति के लिए सहायक विकास अधिकारी (पं०), बैतालपुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा निर्देशित किया गया कि 10 दिन के अन्दर समस्त पंचायत भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण करा लें।
यह भी पढ़ें…
- पीएम मोदी- मानवाधिकार के नाम पर देश की छवि खराब करने की कोशिश
- केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी घायल
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…