October 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया: सीएमओ ने कोविड, वैक्सीनेशन तथा डेंगू फीवर व अन्य रोग की जानकारी दी


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

देवरिया : मुख्य चिकित्साधिकारी डा आलोक पांडेय ने बताया है कि जनपद में कोविड-19 के सक्रिय रोक-थाम हेतु नियमित रूप से सम्भावित व्यक्तियों का परीक्षण किया जाता है। आज एंटीजन से 606, आर०टी०पी०सी०आर० से 1593 कुल 2199 व्यक्तियों का परीक्षण किया गया। जिसमें आज कोई केसेज पाजिटिव नही पाये गये। आज जनपद में कोई एक्टीव केसेज नहीं है। आज तक 9,36,388 केसेज का परीक्षण किया जा चुका है। जिसके सापेक्ष 20,223 व्यक्तियों का रिर्पोट पाजिटिव पाये गये हैं, तथा पाजिटिव केसेज के सापेक्ष 4,13,367 व्यक्तियों का कांटेक्ट ट्रेसिग कराया गया।

कोविड टीकाकरण

जनपद में कोविड वैक्सिनेशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 14,45,505 पंजीकृत लाभार्थियों में से 14,45,492 को प्रथम डोज तथा 3,59,108 लाभार्थियों को द्वितीय डोज से आच्छादित किया गया है। 18-44 वर्ष आयु के 10,66,062 लाभार्थियों (लक्ष्य) के सापेक्ष  8,73,239 लाभार्थियों को प्रथम डोज से तथा प्रथम डोज के सापेक्ष 1,31,119 लाभार्थियों को द्वितीय डोज से एव 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 6,70,466 लाभार्थियों (लक्ष्य) के सापेक्ष 5,48,931 लाभार्थियों को प्रथम डोज से तथा प्रथम डोज के सापेक्ष 2,05,437 लाभार्थियों को द्वितीय डोज से आच्छादित किय जा चुका है। आज प्रातः 08 बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जनपद देवरिया के स्वास्थ्य ईकाइयों के कुल 78 कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर के माध्यम से 6887 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया ।

डेंगू फीवर अन्य वेक्टर जनित रोग

आज समस्त सामुदायिक / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो एंव जिला चिकित्सालय देवरिया से प्राप्त फीवर केसेज की संख्या 470 है जिसमें 15 वर्ष से कम 142 तथा 15 वर्ष से अधिक 328 मरीज देखे गये। अबतक 9865 फीवर मरीज देखे गये। आज कुल 13 मरीज प्रा०स्वा० केन्द्र महेन में 01, रामपुर कारखाना में 01, रूद्रपुर में 01, बरहज में 03, भाटपाररानी में 02, तथा बनकटा में 01 तथा जिला चिकित्सालय में 04 मरीज भर्ती है जिनका ईलाज चल रहा है। आज जेई, डेगू मलेरिया स्क्रब टाईफस, कालाजार चिकुनगुनिया व लैप्टोस्पायरोसिस को कोई मरीज नही मिला।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें… 

 

Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!