November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया: बीमारियों के रोकथाम की हर स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

देवरिया : जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनपद वासियों को आश्वस्त किया है कि जिला प्रशासन डेंगू या अन्य वेक्टर जनित बीमारियों से लड़ने एवं किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जिले में टेस्टिंग किट, दवाई और उचित मॉनिटरिंग की पर्याप्त व्यवस्था है।

उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ पूरी तरह से प्रशिक्षित है, जो किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम हैं। उक्त बातें जिलाधिकारी श्री आशुतोष निरंजन ने विकास भवन स्थित गांधी सभागार में शनिवार के सायंकाल आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। उन्होने कहा कि वेक्टर जनित बीमारियों को रोकने के लिए वार्डवार साफ-सफाई और फॉगिंग की जाएगी और जलजमाव को रोकने के लिए विशेष पहल की जाएगी।

जिलाधिकारी

उन्होंने कहा कि यह एक समेकित प्रयास होगा जिसमें स्थानीय निकाय, पंचायती राज और स्वास्थ्य विभाग सहित कई विभागों की सहभागिता ली जायेगी। जिला अस्पताल में जल-जमाव की समस्या के स्थायी समाधान हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। तब तक नगर पालिका मोटर लगाकर वहां लगने वाले पानी को हटाएगी।

इस अवसर पर सीएमओ डॉ आलोक पांडेय ने कहा कि बुखार के मरीजों की नियमित ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग की जा रही है और जो भी संदिग्ध मामले आ रहे हैं उन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 2 महीने में डेंगू का एक भी मरीज जनपद में नहीं मिला है। इस संवाददाता सम्मेलन में मुख्य विकास अधिकारी श्री रविंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी कुंवर पंकज, एसीएमओ डा सुरेन्द्र सिंह, डिप्टी सीएएमओ डा वीपी सिंह, डीडीओ श्रवण कुमार राय, पीडी संजय पाण्डेय सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बॉक्स आइटम

बुखार के कुल रोगियों की संख्या-2694

सामान्य बुखार-2268

डेंगू-00

हाई ग्रेड फीवर-392

एईएस-26

जेई-08

संदर्भन(यदि किया गया हो)-09

यह भी पढ़ें… 

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!