देवरिया: लाभार्थियो को निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए : डीएम
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
देवरिया : जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत जनपद के कुल 54835 छूटे हुये ऐसे परिवार जिनके किसी भी सदस्य का गोल्डेन कार्ड अब तक नहीं बन पाया है, का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिये 30 सितम्बर तक विशेष अभियान‘‘ आपके द्वार आयुष्मान आपके द्वार 2.0’’ चलाया जायेगा।
लगातार 15 दिनो तक चलने वाले इस विशेष अभियान में सभी ग्राम पंचायतो मे जनसेवा केन्द्रो के द्वारा कैम्प लगाकर लाभार्थियो के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जायेगें । स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाभार्थीयो को कैम्प स्थलो पर ले जाने के लिये आशा तथा आंगनबाडी कार्यकर्तियो को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है।
जिलाधिकारी ने अभियान में अधिक से अधिक लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आशा अथवा आंगनबाडी कार्यकर्तियों को निर्देश दिया है कि अभियान शुरु होने के एक दिन पूर्व परिवार को सूचित करेंगी और आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित करके लाभार्थी तथा उसके परिवार के सभी सदस्यों को अपने जरुरी डाक्यूमेंट जैसे राशन कार्ड आधार कार्ड प्रधानमंत्री पत्र/मुख्यमंत्री पत्र के साथ कैम्प स्थल पर भेजना सुनिश्चित करेंगी।
इसके अतिरिक्त कैम्प वाले स्थलो पर योजना के प्रचार प्रसार के लिये। वहां आयुष्मान भारत योजना के बैनर लगाये जायेगे। कैम्प स्थल पर लाभार्थियो के आयुष्मान कार्ड बिल्कुल निःशुल्क बनाये जाने के लिये जन सेव केन्द्रों को निर्देशित कर दिया गया है। लाभार्थी अपने जरुरी डाक्यूमेंट जैसे राशन कार्ड आधार कार्ड प्रधानमंत्री पत्र/मुख्यमंत्री पत्र लेकर नियत समय पर कैम्प वाले स्थान पर जाकर अपना तथा अपने परिवार के चयनित सदस्यों का आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराये और अपना आयुष्मान कार्ड बिल्कुल निःशुल्क बनवाये।
इस अभियान मे लाभार्थियों के अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड जनसेवा केन्द्रो द्वारा सभी तहसीलो पर सभी विकास खण्डो पर तथा सभी नगर पंचायतो/नगर पालिका परिसर में भी जनसेवा केन्द्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुये प्रतिदिन कैम्प लगाकर बनाये जायेंगें। जनपद मे अबतक 50 प्रतिशत परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा इस बार अभियान में 70 प्रतिशत परिवारों में कम से कम एक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य, दिया गया है जिसे अभियान के उपरान्त प्राप्त कर लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें…
- देवरिया: मुख्यमंत्री बाल विकास सेवा योजना के लंबित मामलों का निस्तारण करें : सीडीओ
- देवरिया: फल संरक्षण की ट्रेनिंग प्राप्त कर महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…