February 3, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया : थाना खामपार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

देवरिया : थानाध्यक्ष खामपार उ0नि0 विपिन मलिक मय हमराही देखभाल क्षेत्र एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम परसौनी दीक्षित मंदिर के पास से एक मोटरसाईकिल एचएफ डिलक्स बीआर.28.एन.8893 के साथ दो अभियुक्तों क्रमशः 01.अवधेश कुशवाहा पुत्र दीनानाथ कुशवाहा निवासी-शिवराजपुर थाना-खामपार जनपद-देवरिया 02.तिलावत अली पुत्र मजीद निवासी-भिंगारी बाजार थाना-खामपार जनपद-देवरिया को गिरफ्तार किया गया।

जिनके पास से बरामद मोटरसाईकिल के नम्बर की जाॅच पुलिस टीम द्वारा करने पर सही नम्बर यूपी.52.एवी.7785 पाया गया, जिसके संबन्ध में गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूॅछ-ताॅछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त मोटरसाईकिल चोरी की है जिसका नम्बर प्लेट हम लोगों द्वारा बदल दिया गया है।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर ग्राम रहीमपुर के पास खण्डहर की झाड़ियों में छिपाकर रखे कुल चोरी की 20 मोटरसाईकिल एवं 05 चार पहिया वाहन बरामद करते हुए मौके से कुल 05 अभियुक्तों क्रमशः 01.रंजन कुशवाहा पुत्र हरिवंश कुशवाहा निवासी-भिंगारी बाजार थाना-खामपार जनपद-देवरिया 02.विशाल कुमार पुत्र रविन्द्र प्रसाद निवासी-पकड़ी बाबू थाना-भाटपार रानी जनपद-देवरिया 03.गौतम कुमार पुत्र दिनेश प्रसाद निवासी-धरमखोर करन थाना-खामपार जनपद-देवरिया, 04.जीऊत कुमार पुत्र रामनिवास प्रसाद निवासी-पकड़ी बाबू थाना-भाटपार रानी जनपद-देवरिया 05.निजामुद्यीन अंसारी पुत्र हमीद अन्सारी निवासी-छपरा थाना-बनकटा जनपद-देवरिया को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूॅछ-ताॅछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा उत्तर प्रदेश एवं बिहार राज्य के विभिन्न जनपदों से मोटरसाईकिल व चार पहिया वाहन चोरी कर उसके नम्बर प्लेट एवं चेचिस नम्बर में हेर फेर करते हुए उसे बिहार व झारखण्ड में ले जाकर बेच दिया जाता था। आज हम लोगों द्वारा इस खण्डहर में सारी बरामद वाहनों को इकठ्ठा कर बाहर ले जाने की फिराक में एकत्रित हुए थे तथा हमारे दो साथी मोटरसाईकिलों को ले जाने हेतु वाहन की तलाश में गये थे, जिन्हें आप द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए बरामद कुल 22 अदद चोरी की मोटरसाईकिलों एवं 05 अदद चार पहिया वाहन जिसमें क्रमशः 03 बोलेरो वाहन, 01 स्कार्पियो वाहन, 01 मार्शल वाहन सम्मलित है को कब्जे में लेते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

वाहनों की बरामदगी

इस प्रकार अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं चोरी के वाहनों की बरामदगी से मोटरसाईकिल हीरो पैशन प्रो काला यूपी.65.सीबी.9192 की चोरी के संबन्ध में जनपद वाराणसी के थाना कोतवाली पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-129/2016 धारा-379 भादंसं, ग्लेैमर लाल संख्या बीआर.29.क्यू.6811 की चोरी के संबन्ध में जनपद गोपालगंज (बिहार) के थाना मीरगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-40/2021 धारा-379 भादंसं, एचएफ डिलक्स यूपी.52.एवी.7785 की चोरी के संबन्ध में थाना बनकटा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-182/2020 धारा-379 भादंसं, प्लसर काला यूपी.52.एच.7166 की चोरी के संबन्ध में थाना सलेमपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-188/2020 धारा-379 भादंसं, चार पहिया वाहन बोलेरो यूपी.32.डीएन.7053 के चोरी के संबन्ध में जनपद लखनऊ के थाना सरोजनी नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-479/2017 धारा-379 भादंसं, चार पहिया वाहन बोलेरो यूपी.77.पी.5269 के चोरी के संबन्ध में जनपद लखनऊ के थाना गोमती नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-479/2017 धारा-379 भादंसं, स्पलैण्डर स्मार्ट यूपी.54.एस.6552 की चोरी के संबन्ध में थाना सलेमपुर पर आॅनलाइन गुमशुदगी दर्ज, सुपर स्पलैण्डर काला यूपी.52.एएच.7745 के संबन्ध में थाना सलेमपुर पर आॅनलाइन गुमशुदगी दर्ज का सफल अनावरण किया गया। शेष 16 मोटरसाईकिलों एवं 03 चार पहिया वाहनों के संबन्ध में जाॅच की जा रही है।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!