देवरिया: तहसीलदार ने कहा, सुलह समझौतों से करें विवादों का समाधान
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
देवरिया : माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में आज दिनाँक 08.10.2021 को प्राथमिक विद्यालय मुडाडीह में आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तहसीलदार आनंद कुमार नायक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि न्याय प्रणाली के साथ लोगों को त्वरित, सस्ता एवं सुलभ न्याय के लिए लोक अदालत जैसी प्रणाली की आवश्यकता है।
तहसीलदार ने कहा कि आज लोक अदालतों के माध्यम से लोगों को त्वरित न्याय मिल रहा हैं जनता से अपील की कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा वादों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर करायें। उन्होंने शासन से संबंधित योजनाओं को आम जनमानस को बताकर तथा उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया।
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु न्यायधीश आरिफ निसामुद्दीन खान द्वारा सभी पैनल अधिवक्ता ,समाजसेवी, अधिकारी को दिशा-निर्देश दिया गया। इस अवसर पर कानूनगो मुन्ना प्रसाद, लेखपाल राकेश राय, ग्राम प्रधान रामानुज, सहायक मुन्ना गौतम, तथा सम्मानित आम जनमानस उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें…
- उपेंद्र कुशवाहा बोले: गठबंधन नहीं होने की दशा में JDU पार्टी यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी
- लखीमपुर खीरी : सीएम योगी बोले, किसी के दबाव में नहीं होगी कोई कार्रवाई
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…