देवरिया: डीएम की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक हुई संपन्न
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
देवरिया : उद्यमियों की समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लें, उसका समय से निस्तारण सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता न बरतें। उद्यमियों की समस्याओं का समाधान किए जाने से जनपद में उद्यम स्थापना का बेहतर माहौल विकसित होगा और अधिक से अधिक लोग उद्यम स्थापना से जुड़ेंगे, जिससे आर्थिक स्वालंबन के साथ-साथ रोजगार का अवसर भी बढ़ेगा।
उक्त विचार जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन विकास भवन के गांधी सभागार में उद्योग बंधु समिति की बैठक की समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि देवरिया औद्योगिक आस्थान में सड़क, नाली निर्माण से संबंधित कार्य प्रस्ताव यूपीएसआईसी बनाए और उद्योग प्रबंधक के माध्यम से उसे मेरे समक्ष प्रस्तुत करें, ताकि उसे शासन को स्वीकृति की कार्यवाही हेतु भेजा जा सके।
उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन सहित बैंक पोषित सभी योजनाओं के लंबित पत्रावलियों का त्वरित रूप से समाधान किए जाने का निर्देश एलडीएम राकेश कुमार श्रीवास्तव को दिया। कहा कि यह प्रयास हो कि लाभार्थियों के पत्रावली त्वरित रूप से निस्तारित हो, उसे अन्यत्र भाग दौड़ न करना पड़े। ऊसरा बाजार औद्योगिक आस्थान में पुलिस चौकी निर्माण के लिए स्थाई रूप से पुलिस चौकी बनाए जाने के लिए प्रस्ताव भेजे जाने का निर्देश दिया।
औद्योगिक आस्थान में ही बैंक शाखा खोले जाने की लंबित मांग के क्रम में उन्होंने कहा कि बैंकर्स से समन्वय कर राष्ट्रीयकृत बैंक की एक शाखा खुलवाने हेतु एलडीएम प्रयास करें। राजकीय औद्योगिक आस्थान देवरिया में जल निकासी की समस्या संज्ञान में लाए जाने पर जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी को निर्देश दिया कि नाली की साफ सफाई सुनिश्चित कराएं, इस पर अपर मुख्य अधिकारी द्वारा साफ सफाई कराए जाने हेतु आश्वस्त किया गया।
बैठक में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद के कार्य प्रगति पर भी गहनता से समीक्षा की गई और बैंकों में लंबित पत्रावलियो को त्वरित रूप से निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव द्वारा पिछली बैठक की कार्यवृत्तियों की पुष्टि कराई गई तथा माह जुलाई की प्रगति विवरणों को विभागों को प्रस्तुत किया गया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सोनकर, एलडीएम राकेश कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त वाणिज्यकर पंकज कुमार,उद्यमी जेपी जायसवाल, पूर्व विधायक रविंद्र प्रताप मल्ल, शक्ति गुप्ता सहित अन्य उद्यमी गण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें…
- पाकिस्तान: कराची में भीषण हादसा, केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 15 जिंदा जले
- अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठाने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…