अरुणाचल प्रदेश में भूकंप, 4.5 मापी गई तीव्रता
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
अरुणाचल प्रदेश में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है। पंगिन शहर में सुबह करीब 10 बजकर 11 मिनट पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। इसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल है। लोग डर की वजह से अपने–अपने घरों से बाहर निकल गए। भी तक किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल एक जनवरी से लेकर 31 दिसंबर तक उत्तराखंड, जम्मू–कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, नई दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में कुल करीब 965 भूकंप आए, जो काफी बड़ा आंकड़ा है। हैरानी करने वाली बात यह है कि राजधानी नई दिल्ली और एनसीआर इलाके में भूकंप के 13 झटके महसूस किए गए। सभी की रिक्टर स्केल पर तीव्रता तीन से अधिक थी।
भूकंप क्यों आता है
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फाल्ट लाइन कहलाता है। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।
यह भी पढ़ें…
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…