पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ जारी, जेसीओ समेत 2 जवान घायल
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
पुंछ में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। एक जेसीओ और एक जवान घायल हो गए हैं। काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन में 14 अक्टूबर 2021 को शाम के समय शुरू हुई। आतंकियों द्वारा फायरिंग करने के बाद जवाब दिया गया। दोनों तरफ से काफी देर तक फायरिंग हुई। उसके बाद फायरिंग बंद हो गई थी। लेकिन रात में एक बार फिर फायरिंग हुई, जिसमें जेसीओ और जवान घायल हो गए। सोमवार को पुंछ जिले में ही आपॅरेशन के दौरान जेसीओ समेत सेना के पांच जवान शहीद हुए थे।
आतंकियों ने शाम को फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद इस तरफ से भी जवाब दिया गया। दोनों तरफ से काफी देर तक फायरिंग हुई। उसके बाद फायरिंग बंद कर दी गई, लेकिन रात को फिर से फायरिंग हुई, जिसमें जेसीओ और जवान घायल हो गए। गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को पुंछ जिले में ही आपॅरेशन के दौरान जेसीओ समेत सेना के पांच जवान शहीद हुए थे।
आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी
सुरक्षा बलों का कहना है कि पूरे इलाके को घेर कर रखा गया है। तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है, हाइवे को भी बंद कर दिया गया है ताकि आतंकियों को मौके से भागने का कोई मौका ना मिले। इस इलाके में पाकिस्तान का बना हुआ कुछ सामान मिला था जिसमें बिस्कुट भी शामिल थे। सामान की बरामदगी के बाद ऑपरेशन शुरु किया गया। बता दें कि इससे पहले सूरनकोट इलाके में घात लगाकर किये गए हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे, जिसमें एक जेसीओ स्तर का अधिकारी शामिल था।
यह भी पढ़ें…
- प्रधानमंत्री मोदी ने किया 100 लाख करोड़ रुपये के पीएम गतिशक्ति योजना का शुभारंभ
- आर्यन ख़ान की जमानत पर 20 अक्तूबर को होगा फैसला
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…