November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, करें ओडीओपी में अप्लाई


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • रोजगार के लिए ODOP योजना के तहत सरकार देगी लोन, 15 जून तक कर सकते हैं आवेदन

KC NEWS। देवरिया

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। यदि आप बेरोजगार हैं और रोजगार की तलाश में हैं तो ऐसे में सरकार की ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ यानी ‘एक जनपद एक उत्पाद’ (ODOP) योजना आपके  लिए मददगार होगी। इस योजना का लाभ उठाकर आप अपना खुद का रोजगार खड़ा कर सकते हैं। सरकार आपको अपना व्यवसाय करने के लिए ऋण उपलब्ध कराएगी।

तो आइए, देर किस बात की ओडीओपी योजना के तहत सरकार ने आवेदन करने की तारीक भी पक्की कर दी है। तय तारीख 15 जून तक आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

इच्छुक युवक, युवतियां व भावी उद्यमी http://diupmsme.upsdc.gov.in  पर आवेदन कर सरकार से ऋण प्राप्त कर अपने जनपद, अपने गांव-घर, अपने कस्बे में सजावटी उत्पाद, कढाई-बुनाई एवं रेडीमेड गारमेन्ट्स उत्पाद स्थापित कर खुद का व्यवसाय कर सकते हैं।

यह कागजात जरूरी होने चाहिए

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निवास प्रमाण-पत्र जाति-प्रमाण, आय प्रमाण-पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण-पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं शपथ-पत्र अनिवार्य है।

आवेदन करने के लिए यह शर्त है

योजनान्तर्गत आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक किसी भी बैंक अथवा वित्तीय संस्था का डिफाल्टर न हो। सरकार की पूर्व में संचालित किसी योजना जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री रोजगार योजना एवं अन्य सरकारी योजना में मार्जिन मनी (सब्सिडी) का लाभ प्राप्त न किए हो।

ऐसे मिलेगा योजना का लाभ

सरकार योजनान्तर्गत उद्योग/सेवा/व्यवसाय के लिए 25.00 लाख तक की कुल परियोजना लागत की सूक्ष्म इकाईयों को 25 प्रतिशत, अधिकतम 6.25 लाख तथा 25.00 से 50.00 लाख तक कुल परियोजना लागत की इकाई हेतु धनराशि 10.00 लाख अथवा परियोजना लागत का 20 प्रतिशत तथा 50.00 से 150.00 लाख तक की कुल परियोजना की लागत इकाईयों हेतु धनराशि रू. 10.00 लाख अथवा परियोजना सेवा क्षेत्र की 10.00 लाख अथवा 10 प्रतिशत जो भी अधिक होगा तक की अनुदान/मार्जिन मनी उपलब्ध कराएगी।

ऋण प्राप्त कर स्थापित करें अपना व्यवसाय : उपायुक्त

यूपी के जनपद देवरिया के उद्योग केंद्र के उपायुक्त अनुराग यादव ने शुक्रवार को बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ‘एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना (ओडीओपी) के अन्तर्गत सजावटी उत्पाद, कढाई बुनाई एवं रेडीमेड गारमेन्ट्स उत्पाद हेतु ऋण प्राप्त कर अपना उद्यम (विनिर्माण/सेवा/व्यवसाय) स्थापित किया जा सकता है। अवेदक 15 जून तक diupmsme.upsdc.gov.in पर अपना अवेदन ऑनलाइन कर सकता है।

अधिक जानकारी के लिए यहां आएं

बताया कि अधिक जानकारी के लिए इच्छुक युवक, युवतियां व भावी उद्यमी किसी भी कार्य दिवस में कोविड-19 में निर्धारित मानकों के अनुसार अनिवार्य रूप से मास्क पहन कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र देवरिया से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे  website पर बने रहें

error: Content is protected !!