देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 23,529 नए मामले आए, 311 मौत
देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 23,529 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 3,37,39,980 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 311 लोगों की मौत के साथ इस संक्रमण से अबतक 4,48,062 लोग जान गंवा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मामले 2,77,020 हैं।
Out of 23,529 new #COVID19 cases and 311 deaths across India, 12,161 cases and 155 deaths were reported in Kerala yesterday.
— ANI (@ANI) September 30, 2021
देश में अभी 2,77,020 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.82 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 5,500 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.85 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 56,89,56,439 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 15,06,254 नमूनों की जांच बुधवार को की गई।
यह भी पढ़ें…
- मिड-डे मील योजना अब ‘पीएम पोषण’ योजना के नाम से जानी जाएगी
- योगी सरकार की उपलब्धियों को लेकर लोगों तक पहुंच रहे भाजपाई
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…